विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लक्जमबर्ग के पीएम से की मुलाकात, वित्तीय सेवा और तकनीक पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लक्जमबर्ग के पीएम से की मुलाकात, वित्तीय सेवा और तकनीक पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लक्जमबर्ग के पीएम से की मुलाकात, वित्तीय सेवा और तकनीक पर हुई चर्चा

author-image
IANS
New Update
EAM Jaishankar, Luxembourg PM Frieden discuss cooperation in financial services, technology

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लक्जमबर्ग सिटी, 6 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ल्यूक फ्रीडेन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जयशंकर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के बीच वित्तीय सेवा, निवेश, तकनीक और नवाचार में बढ़ते सहयोग पर चर्चा की।

Advertisment

विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, आज सुबह लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ल्यूक फ्रीडेन से मिलकर खुशी हुई। पीएम नरेंद्र मोदी का दिल से अभिवादन किया। वित्तीय सेवा, निवेश, तकनीक और नवाचार में हमारे बढ़ते सहयोग पर चर्चा की। भारत-ईयू के मजबूत रिश्तों के लिए उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद।

बता दें कि लक्समबर्ग के अपने दौरे के दौरान, एस जयशंकर वहां के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री जेवियर बेटेल और सीनियर लीडरशिप के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, वह लक्जमबर्ग में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 4 से लेकर 9 जनवरी 2026 तक फ्रांस और लक्जमबर्ग के दौरे पर हैं। विदेश दौरे के पहले चरण में विदेश मंत्री फ्रांस पहुंचे थे। फ्रांस में अपने कार्यक्रम खत्म करने के बाद वह लक्जमबर्ग पहुंचे।

फ्रांस के दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फतिह बिरोल से मुलाकात की और ग्लोबल एनर्जी सिनेरियो के उनके असेसमेंट और भारत के विकास के लिए उनके समर्थन की सराहना भी की।

उन्होंने पेरिस में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फ्रांस-इंडिया के फ्रेंच-इंडियन यंग टैलेंट्स प्रोग्राम के प्रतिभागियों से भी बातचीत की और दोनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर चर्चा की।

इसे लेकर एक्स पर उन्होंने लिखा, पेरिस में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फ्रांस-इंडिया के फ्रेंच-इंडियन यंग टैलेंट्स प्रोग्राम के पार्टिसिपेंट्स से बातचीत करके बहुत खुशी हुई। दुनिया में हो रहे बदलावों और उस संदर्भ में इंडिया-फ्रांस कोलेबोरेशन की इंपॉर्टेंस पर चर्चा हुई।

इसके अलावा शुरुआत में उन्होंने पेरिस में से क्वी से ट्रैम - इंडिया और फ्रांस के बीच बुनी हुई कहानियां नाम की प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया था। इस प्रदर्शनी में भारत की पुरानी कपड़ा विरासत और शानदार कारीगरी को पेश किया गया, जो यह दर्शाता है कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध कितने गहरे और मजबूत हैं।

विदेश मंत्री जयशंकर ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, आज शाम पेरिस में से क्की से ट्रैम प्रदर्शनी देखी। यह प्रदर्शनी भारत की टेक्सटाइल विरासत, सवोइर-फेयर और क्रिएटिविटी को दिखाती है। यह भारत-फ्रांस के मजबूत सांस्कृतिक जुड़ाव की भी याद दिलाती है।

उन्होंने आगे कहा, यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री डेलिगेट एलोनोर कैरोइट और रोमन पिनोश को गर्मजोशी से स्वागत करने और प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए धन्यवाद।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment