दुलकर सलमान ने विक्रम प्रभु को ‘लव मैरिज’ के लिए दी बधाई, बोले - 'सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म'

दुलकर सलमान ने विक्रम प्रभु को ‘लव मैरिज’ के लिए दी बधाई, बोले - 'सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म'

दुलकर सलमान ने विक्रम प्रभु को ‘लव मैरिज’ के लिए दी बधाई, बोले - 'सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म'

author-image
IANS
New Update
Dulquer Salmaan congratulates Vikram Prabhu for 'Love Marriage (Photo Credit: Dulquer X)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान ने तमिल एक्टर विक्रम प्रभु को उनकी हालिया रिलीज तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लव मैरिज में शानदार एक्टिंग के लिए बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म बताया।

दुलकर ने लव मैरिज को इस सीजन का सबसे मजेदार और मनोरंजन से भरपूर फिल्म बताया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विक्रम प्रभु की तारीफ करते हुए लिखा, “मेरे भाई विक्रम प्रभु ने लव मैरिज में कमाल कर दिया! इसे जरूर देखें, यह इस सीजन का सबसे बेहतरीन मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। शानदार प्रदर्शन!”

फिल्म के निर्देशक शन्मुगा प्रियान ने दुलकर की इस प्रशंसा पर खुशी जताई और उनके एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, दुलकर सर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी तारीफ हमारे लिए बहुत मायने रखती है। हमें खुशी है कि आपको लव मैरिज पसंद आई। आपके शब्द हमारी पूरी टीम के लिए प्रेरणा हैं।”

126 मिनट की यह फैमिली-ड्रामा मनोरंजन से भरपूर है, जो 27 जून को रिलीज हुई और इसे दर्शकों तथा समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

यह रोमांटिक कॉमेडी 33 साल के एक दूल्हे की कहानी है, जो शादी करने का फैसला करता है और उसका परिवार उसके लिए सही रिश्ता ढूंढता है। कहानी में मजेदार घटनाएं और पारिवारिक रिश्तों की झलक दिखती है।

शन्मुगा प्रियान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि यह फिल्म न सिर्फ अधिक उम्र में शादी के मुद्दे पर है, बल्कि परिवार के सदस्यों के रिश्तों को भी दिखाती है।

इस फिल्म के जरिए शन्मुगा प्रियान ने निर्देशन में डेब्यू किया है। वह नोटा और एनोमी जैसी फिल्मों में आनंद शंकर के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं। फिल्म का संगीत तमिल संगीत इंडस्ट्री के चर्चित नाम शॉन रोल्डन ने तैयार किया है। सिनेमैटोग्राफी मधन क्रिस्टोफर, संपादन भरत विक्रमान और प्रोडक्शन डिजाइन एम. मुरली ने संभाला है।

ग्रामीण बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म का निर्माण राइज ईस्ट एंटरटेनमेंट और असुर फिल्म्स ने किया है।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment