सोमालिया में सुखे के संकट को लेकर यूएन ने दी चेतावनी, करीब 46 लाख लोग हो सकते हैं प्रभावित

सोमालिया में सुखे के संकट को लेकर यूएन ने दी चेतावनी, करीब 46 लाख लोग हो सकते हैं प्रभावित

सोमालिया में सुखे के संकट को लेकर यूएन ने दी चेतावनी, करीब 46 लाख लोग हो सकते हैं प्रभावित

author-image
IANS
New Update
Drought continues to impact millions in Somalia: UN

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

संयुक्त राष्ट्र, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। सोमालिया में सूखे का कहर लगातार जारी है। लगातार चार मौसम से पर्याप्त बारिश ना होने और फंडिंग की कमी की वजह से यहां पर सुखाड़ का संकट और गहराता ही जा रहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि सोमालिया में सूखे से करीब 46 लाख लोग प्रभावित हैं। यह संख्या सोमालिया की कुल आबादी का करीब एक चौथाई है।

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र के साझेदारों ने बताया है कि सितंबर और दिसंबर के बीच कम से कम 120,000 लोग बेघर हुए हैं। यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को जानकारी दी है कि सोमालिया में पानी की कीमतें बढ़ गई हैं, खाने की चीजें लगातार कम हो रही हैं, जानवर मर रहे हैं और रोजी-रोटी खत्म हो रही है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि शिक्षा पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है और देश भर में 75,000 से ज्यादा छात्रों को स्कूल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। दुजारिक ने कहा कि देश में जनवरी और मार्च के बीच आने वाले सूखे के मौसम से सूखे के हालात और खराब होने की उम्मीद है। इसकी वजह से पानी की कमी और जानवरों की मौत का खतरा बढ़ सकता है। इसका परिणाम यह होगा कि देश के कई हिस्सों में खाने की कमी और बढ़ सकती है।

अधिकारी पशुपालन और खेती से होने वाली रोजी-रोटी के खत्म होने और जान के नुकसान को रोकने के लिए तुरंत मदद की अपील कर रहे हैं।

यूएन महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने चेतावनी दी है कि अगले चार महीने बहुत जरूरी होंगे, क्योंकि अप्रैल 2026 तक अगला बारिश का मौसम आने की उम्मीद नहीं है।

दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष ने नवंबर के आखिर में 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग की थी, लेकिन अभी और मदद की तुरंत जरूरत है। यूएन ऑफिस फॉर द कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स (ओसीएचए) ने कहा कि सूखे की इमरजेंसी दो मुख्य बारिश के मौसमों के खराब प्रदर्शन के बाद आई है। मदद के लिए फंड की कमी से यह और भी खराब हो गई है। इसकी वजह से सोमालिया की पहले से ही खराब मानवीय स्थिति और खराब हो गई है।

ओसीएचए ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में जारी अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि सोमाली अधिकारी पशुपालन और खेती से होने वाली रोजी-रोटी के संभावित नुकसान को रोकने के लिए तुरंत मदद की अपील कर रहे हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले चार महीने बहुत अहम होंगे क्योंकि अगली बारिश अप्रैल 2026 तक होने की उम्मीद नहीं है।

ओसीएचए ने कहा कि अगले साल जनवरी से मार्च तक आने वाले सूखे के मौसम से पहले से मौजूद सूखे की स्थिति और खराब हो सकती है। पानी की कमी, जानवरों का असामान्य पलायन और जानवरों की मौतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस परिस्थिति में सोमालिया के कई हिस्सों में खाने की गंभीर कमी और बढ़ सकती है।

एजेंसी के मुताबिक, मानवीय मदद करने वाले लोग सहायता के लिए तैयार हैं, जिसमें सप्लाई स्टॉक की मैपिंग करना, हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना, और हालात पर जल्दी एक्शन लेने के लिए मौजूद रिसोर्स का रिव्यू करना शामिल है। एजेंसी का कहना है कि लोग भले ही फंडिंग की भारी कमी की वजह से वे काफी परेशान हैं, लेकिन फिर भी मदद के लिए तैयार हैं।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment