डीक्यू41: दुलकर सलमान के नई फिल्म की शूटिंग शुरू, इस सुपरस्टार ने दिया पहला क्लैप

डीक्यू41: दुलकर सलमान के नई फिल्म की शूटिंग शुरू, इस सुपरस्टार ने दिया पहला क्लैप

डीक्यू41: दुलकर सलमान के नई फिल्म की शूटिंग शुरू, इस सुपरस्टार ने दिया पहला क्लैप

author-image
IANS
New Update
'DQ41': Nani gives the first clap for Dulquer Salmaan's next

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मॉलीवुड स्टार दुलकर सलमान की आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का नाम फिलहाल डीक्यू41 बताया जा रहा है।

Advertisment

सोमवार को इसे डायरेक्टर रवि नेलाकुदिती ने लॉन्च किया।

इस फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट नेचुरल स्टार नानी ने दिया और बुच्ची बाबू ने कैमरा ऑन किया। दसरा डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला भी इस दौरान यहां मौजूद थे।

दुलकर सलमान ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। फैंस को पहली झलक दिखाते हुए लिखा,” डीक्यू41 एक प्यारी सी लव स्टोरी, जिसका लोगों को इंतजार था विधिवत पूजा के साथ लॉन्च कर दिया गया। नेचुरल स्टार नानी ने इसका पहला क्लैप दिया। इस दौरान सेट पर श्रीकांत ओडेला और बुच्ची बाबू भी सेट की शोभा बढ़ाने पहुंचे।”

इसे एसएलवी सिनेमा के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। जीवी प्रकाश फिल्म के संगीतकार हैं। ये एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट होगा। डीक्यू41 5 भाषाओं में रिलीज होगी। सोमवार से इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।

फिल्म की हीरोइन और दूसरी कास्ट को लेकर फिलहाल जानकारी नही दी गई है। इनके बारे में आगे बताया जाएगा।

बुधवार को डीक्यू (दुलकर सलमान) की फिल्म ‘कांथा’ का टीजर लॉन्च हुआ था। इसकी तारीफ करते हुए नानी ने एक्स पर लिखा था, “सिनेमा के आस-पास जो भी होता है बहुत अच्छा लगता है। विजय की किंगडम बहुत अच्छी है। दुलकर और राणा की कांथा का टीजर कमाल का था। वॉर-2 और कुली का ट्रेलर भी मजेदार था। इन्हें आप सभी सिनेमाघरों में इंजॉय करना और वाकई में आने वाला सीजन बहुत शानदार होगा।”

दुलकर सलमान ने इसका जवाब भी दिया। नानी के सिनेमा के प्रति प्यार को ट्रू लव कहा। एक्टर ने एक्स पर लिखा, “सिनेमा के लिए यही सच्चा प्यार है। नानी आपको ढेर सारा प्यार। इन सभी फिल्मों के लिए मेरी शुभकामनाएं, विजय की किंगडम से इसकी धमाकेदार शुरुआत हो गई है।”

--आईएएनएस

जेपी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment