रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा, ' हमने मार गिराए 250 यूक्रेनी ड्रोन, 12 मास्को पर हमले की कोशिश में नष्ट'

रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा, ' हमने मार गिराए 250 यूक्रेनी ड्रोन, 12 मास्को पर हमले की कोशिश में नष्ट'

रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा, ' हमने मार गिराए 250 यूक्रेनी ड्रोन, 12 मास्को पर हमले की कोशिश में नष्ट'

author-image
IANS
New Update
Downed 250 Ukrainian drones over the past day, claims Russian Defence ministry

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मास्को, 1 जनवरी (आईएएनएस)। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसके मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पिछले दिनों यूक्रेन की ओर से भेजे गए 250 ड्रोन को मार गिराया, जिनमें से 12 ड्रोन मास्को क्षेत्र को निशाना बनाने वाले थे।

Advertisment

मंत्रालय के बयान के अनुसार, ये ड्रोन रात के समय हमला करने की कोशिश कर रहे थे।

इसके अलावा, रूसी एयर डिफेंस ने एक हवाई बम और यूक्रेन के एक एसयू-27 लड़ाकू विमान को भी नष्ट किया है।

रूसी सेनाओं ने यूक्रेनी ऊर्जा सुविधाओं, गोला-बारूद डिपो, ड्रोन असेंबली साइटों के साथ-साथ यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों के 154 अस्थायी तैनाती स्थलों पर हमले किए हैं।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक फ्लाइट मैप और वीडियो फुटेज जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि ये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास पर हमले की कोशिश में इस्तेमाल किए गए अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) का मलबा है।

नियमित प्रेस ब्रीफिंग में, मंत्रालय ने इंटरसेप्ट किए गए ड्रोन का फुटेज दिखाया, जिसमें बर्फ में बिखरे काले यूएवी के टुकड़े, लकड़ी के कुछ हिस्से और लाल बिजली के तार दिख रहे थे।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने ड्रोन के रूट को ट्रेस करते हुए एक डिटेल्ड फ्लाइट मैप भी जारी किया। मैप के मुताबिक, यूएवी को यूक्रेन के सुमी और चेर्निहाइव इलाकों से लॉन्च किया गया था, जिनमें से कुछ रूस के ब्रांस्क, स्मोलेंस्क और टवर इलाकों के ऊपर से उड़े और फिर नष्ट हो गए।

मैप से पता चलता है कि कुछ ड्रोन लगभग सीधे पूरब की ओर गए, जबकि कुछ ने लंबा रास्ता लिया, जो ब्रांस्क और स्मोलेंस्क इलाकों से होते हुए रूस-बेलारूस बॉर्डर के पास और बाद में टवर और प्सकोव इलाकों के बीच बॉर्डर के पास उड़े।

मंत्रालय ने कहा कि मैप पर मार्क किए गए इंटरसेप्शन पॉइंट दिखाते हैं कि ड्रोन ब्रांस्क, स्मोलेंस्क और नोवगोरोड इलाकों में गिराए गए।

रूसी मंत्रालय ने आगे कहा कि हमले की कोशिश रविवार और सोमवार की रात हुई, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई, और रूसी इलाके या राष्ट्रपति आवास को कोई नुकसान नहीं हुआ।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment