Advertisment

5 अक्टूबर से शुरू होगी 'हीरो हीरोइन' की शूटिंग, दिव्या खोसला ने दिया बड़ा अपडेट

5 अक्टूबर से शुरू होगी 'हीरो हीरोइन' की शूटिंग, दिव्या खोसला ने दिया बड़ा अपडेट

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हीरो-हीरोइन को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म का शेड्यूल फाइनल हो चुका है, जिसकी शूटिंग 5 अक्टूबर से शुरू होगी।

हीरो हीरोइन की शूटिंग 10 जून से शुरू होनी थी, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव कर शूटिंग शुरू करने की तारीख 5 अक्टूबर तय की गई है।

फिल्ममेकर्स 12 अगस्त को एक्टर के नाम का खुलासा करेंगे।

फिल्म में ईशा देओल, सोनी राजदान, परेश रावल, इशिता चौहान, तुषार कपूर, कोमल नाहटा और प्रियंका चाहर चौधरी अहम रोल में हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, हीरो हीरोइन एक तेलुगु फिल्म है। इसमें अपने रोल को दमदार बनाने के लिए, मैं पूरी मेहनत से तेलुगु सीख रही हूं और खुद को इस किरदार में पूरी तरह से तैयार कर रही हूं, ताकि दर्शक आसानी से मेरे साथ जुड़ सकें।

दिव्या ने आगे कहा, स्क्रिप्ट में मेरे किरदार के लिए काफी कुछ है, इसके लिए मुझे भाषा पर मजबूत पकड़ बनानी पड़ेगी। सावी के लिए मेरी प्रतिबद्धता और हीरो हीरोइन के लिए जरूरी तैयारी को देखते हुए, हमने 5 अक्टूबर से शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है।

दिव्या की हाल ही में एक्शन-थ्रिलर फिल्म सावी रिलीज हुई, जिसे अभिनय देव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी हैं। यह 2008 की फ्रेंच फिल्म पोर एली की रीमेक है।

वहीं हीरो हीरोइन का निर्माण प्रेरणा अरोड़ा (एस के जी एंटरटेनमेंट), कृष्णा विजय एल और साउथ डायरेक्टर पवन सादिनेनी की प्रोडक्शन कंपनी पीओवी स्टोरीज द्वारा किया जा रहा है।

दिव्या अपने काम से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने 13 फरवरी 2005 को फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भूषण कुमार से मां वैष्णो देवी मंदिर में शादी की। भूषण कुमार दिवंगत सिंगर और प्रोड्यूसर रहे गुलशन कुमार के बेटे हैं।

शादी के बाद दिव्या ने फिल्मों से दूर बना ली गईं, लेकिन जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 से इंडस्ट्री में कमबैक किया। इसके अलावा, वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment