Advertisment

शिक्षक दिवस पर फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने भाई राहुल को दी शुभकामनाएं, लिखा, 'तुम पर गर्व है'

शिक्षक दिवस पर फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने भाई राहुल को दी शुभकामनाएं, लिखा, 'तुम पर गर्व है'

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। ह‍िंदी फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर अपने भाई राहुल को शुभकामनाएं दी। दिव्या के भाई डॉक्टर हैं। दिव्या ने कहा, उनका दिल गर्व से भर जाता है, जब वह लोगों से सुनती हैं कि उनका भाई शानदार ढंग से पढ़ाता है।

दिव्या ने अपने भाई की कई तस्वीरें साझा कीं। कुछ तस्वीरों में वह अपनी बहन के साथ पोज देते भी नजर आ रहे हैं।

फोटो का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, हैप्पी टीचर्स डे। मेरा दिल गर्व से फूल जाता है, जब मैं लोगों से सुनती हूं कि आप कितने शानदार तरीके से पढ़ाते हैं।

दिव्या ने पिछले महीने दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और उनकी मां की टोरंटो में एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी।

दिव्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें उनकी मां धर्मेंद्र को राखी बांध रही थीं।

यह कितनी प्यारी तस्वीर है.. मां। फोटो में उन्होंने धर्मेंद्र को टैग किया था। फोटो में उनकी मां धर्मेंद्र को राखी बांध रही हैं। फोटो उस वक्त की है, जब हम टोरंटो में एक अवॉर्ड शो में थे। हमारा कनेक्शन बहुत पहले शुरू हुआ था। दिव्या ने लिखा कि, धरम जी और वो पंजाब के एक ही शहर से हैं।

चूंकि हम पंजाब के एक ही शहर से हैं और मुझे अभी भी याद है कि बचपन में मैं उनके घर गई थी, उस दौरान बिताए हुए पलों की याद आज भी जिंदा है।

दिव्या के बारे में बात करें तो उन्होंने 1994 में फिल्म “इश्क में जीना इश्क में मरना” से हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की। इसके बाद अभिनेत्री 1995 में “वीरगति” में नज़र आईं। 2004 में, उन्होंने रोमांटिक ड्रामा “वीर-ज़ारा” में शब्बो के रूप में अपनी भूमिका के लिए आलोचकों की प्रशंसा प्राप्त की।

अभिनेत्री ने ‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘दिल्ली-6’, ‘स्टेनली का डब्बा’, ‘हीरोइन’, ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘गिप्पी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment