प्योंगयांग-मॉस्को के बीच सीधी उड़ानें इस महीने से शुरू होंगी : रिपोर्ट

प्योंगयांग-मॉस्को के बीच सीधी उड़ानें इस महीने से शुरू होंगी : रिपोर्ट

प्योंगयांग-मॉस्को के बीच सीधी उड़ानें इस महीने से शुरू होंगी : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Direct flights linking Pyongyang, Moscow to begin service this month: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सियोल, 15 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया और रूस इस महीने के अंत में अपनी राजधानियों प्योंगयांग और मॉस्को के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने वाले हैं। एक रूसी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने रूस के परिवहन मंत्रालय के हवाले से तास को बताया कि नॉर्डविंड एयरलाइंस 27 जुलाई से दोनों शहरों को जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी।

समाचार एजेंसी ने बताया कि यह पहली बार होगा कि उत्तर कोरिया और रूस की राजधानियां सीधी हवाई सेवा से जुड़ेंगी।

रूसी विमानन अधिकारियों ने पिछले महीने नॉर्डविंड को प्योंगयांग और मॉस्को के बीच हफ्ते में दो बार सीधी उड़ानें शुरू करने की मंजूरी दी, जिसके बाद यह नया हवाई मार्ग शुरू हुआ है।

तास ने बताया कि उड़ान का समय लगभग आठ घंटे है। वर्तमान में, उत्तर कोरिया और रूस के बीच केवल प्योंगयांग और व्लादिवोस्तोक के बीच सीधी उड़ानें हैं।

पिछले साल जून में आपसी रक्षा संधि पर हस्ताक्षर के बाद दोनों देश महत्वपूर्ण साझेदार बन गए हैं। इसके बाद से उन्होंने परिवहन सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया है।

पिछले महीने, उत्तर कोरिया और रूस ने कोविड-19 के कारण रुकी रेल सेवा फिर से शुरू की, जिसमें प्योंगयांग से मॉस्को और खाबरोव्स्क के बीच सीधी रेल सेवा शामिल है। इसके अलावा, अप्रैल में दोनों देशों ने तुमेन नदी पर एक सड़क पुल का निर्माण भी शुरू किया।

पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के दौरे के दौरान, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस दोनों देशों के बीच समुद्री परिवहन मार्गों को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है।

--आईएएनएस

पीएसके

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment