मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस) । पौराणिक शो ‘लक्ष्मी नारायण’ में भगवान विष्णु की भूमिका निभाकर घर-घर मशहूर हुए टीवी स्टार श्रीकांत द्विवेदी अभिनय की दुनिया में आने से पहले हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। अभिनेता ने बताया कि उनका सफर आसान नहीं रहा।
लक्ष्मी नारायण’ में भगवान विष्णु की भूमिका से लाइमलाइट में आने वाले अभिनेता द्विवेदी का करियर जमीन से शुरू होकर आसमां पर पहुंचा। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया, मैं पहले दिल्ली में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम कर रहा था और मनोरंजन इंडस्ट्री में प्रवेश करने या अभिनय करने की मेरी कोई योजना नहीं थी। यहां आना मेरे लिए अचानक था।
साल 2017 में मैंने ‘मिस्टर इंडिया’ में भाग लिया। प्रतियोगिता जीती और वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह पहली बार था जब मुझे मॉडलिंग और मनोरंजन की दुनिया से रूबरू हुआ। मुझे मॉडलिंग की दुनिया काफी आकर्षक लगी और मैंने इसका आनंद लिया, लेकिन मैं कुछ बड़ा हासिल करना चाहता था।
मुझे पता है कि ज्यादातर लोगों के लिए मॉडलिंग का करियर छोटा होता है और उस अहसास ने मुझे अन्य रास्ते तलाशने के लिए प्रेरित किया और इसके लिए मैंने मंडी हाउस में नाटक देखना शुरू किया। तभी मुझे लगा कि मुझे एक्टिंग में भी हाथ आजमाना चाहिए।
मैंने हिम्मत करने का फैसला किया और एक्टिंग करने के लिए मुंबई चला गया। मुंबई आने पर मैंने सबसे पहले एक थिएटर ग्रुप जॉइन किया। मैंने सौरभ सचदेवा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ली, जहां मैंने एक्टिंग की बारीकियों और इसके लिए जरूरी समर्पण को समझना शुरू किया। मुझे इस कला में गहरी दिलचस्पी हो गई और मैंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया। हालांकि, मुझे कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी मैं आगे बढ़ता रहा। आखिरकार, टीवी में मुझे पहला ब्रेक ‘पापा बाय चांस’ से मिल गया, जिसमें मैं कैमियो में था। यहीं से टीवी इंडस्ट्री में मेरे सफर की शुरुआत हुई।“
वहीं, अपने भगवान विष्णु की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए श्रीकांत ने कहा, यह भूमिका निभाने का कारण बहुत निजी था। बचपन से ही मैं भक्ति गीत सुनता आया हूं, जिनमें से ज्यादातर भगवान शिव और विष्णु को समर्पित थे। ‘ओम जय जगदीश हरे या अन्य गीतों को गाने या गुनगुनाने से ईश्वर से जुड़ाव महसूस होता है और मैं इससे आध्यात्मिकता की ओर बढ़ता हूं।
श्रीकांत द्विवेदी वर्तमान में शो ‘शिव शक्ति: तप त्याग तांडव’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता टीवी शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में भी काम कर चुके हैं।
--आईएएनएस
एमटी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.