'साइको सइयां' का मेरे करियर में बड़ा योगदान : ध्वनि भानुशाली

'साइको सइयां' का मेरे करियर में बड़ा योगदान : ध्वनि भानुशाली

'साइको सइयां' का मेरे करियर में बड़ा योगदान : ध्वनि भानुशाली

author-image
IANS
New Update
Dhvani Bhanushali: ‘Psycho Saiyaan’ was one of the first big leaps in my journey

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगर ध्वनि भानुशाली के सॉन्ग ‘साइको सइयां’ को रिलीज हुए छह साल पूरे हो चुके हैं। ध्वनि ने ‘साहो’ के गाने से जुड़ी अपनी यादें ताजी की और बताया कि यह उनके करियर में खास महत्व रखता है।

ध्वनि भानुशाली ने बताया कि इस गाने के लिए उन्होंने खास तरीके से प्रैक्टिस की थी और तेलुगू, तमिल के साथ मलयालम में हर शब्द को सावधानी से उच्चारण करना सीखा।

ध्वनि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘साइको सइयां’ पर डांस करती नजर आईं।

यह गाना साल 2019 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘साहो’ का है, जिसमें प्रभास, श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अरुण विजय और नील नितिन मुकेश जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया था।

ध्वनि ने कैप्शन में लिखा, “आज ‘साइको सइयां’ सॉन्ग के छह साल पूरे हो चुके हैं। मुझे आज भी याद है, जब यह सब शुरू हुआ था। मैंने ‘वास्ते’ गाना रिलीज किया था और गोवा में दोस्तों के साथ थी, तभी मुझे फोन आया कि ‘साइको सइयां’ को तीन और भाषाओं, तेलुगू, तमिल और मलयालम में गाना है।”

उन्होंने बताया कि वह उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ी नर्वस भी थीं, लेकिन उनकी टीम ने उनका हौसला बढ़ाया।

इस गाने के लिए ध्वनि ने संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के साथ काम किया और हर भाषा में शब्दों का सही उच्चारण सीखा। शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात प्रभास और श्रद्धा कपूर से हुई।

ध्वनि ने बताया, “कई लोगों ने मुझसे कहा कि मेरी आवाज श्रद्धा के लिए एकदम सही थी। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

ध्वनि ने इस गाने को करियर का पहला बड़ा कदम बताया, जिसने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और प्रशंसकों के करीब लाया। उन्होंने गायक सचेत टंडन के साथ मिलकर बनाए इस गाने को प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने लिखा, “जब मैं अपने शोज में या सोशल मीडिया पर फैंस को इस गाने पर गाते-नाचते देखती हूं, तो मुझे संगीत की ताकत का एहसास होता है।”

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment