Advertisment

धीरज धूपर ने बेटे जैन के साथ शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो, कहा - 'मेरी जिंदगी का मास्टरपीस'

धीरज धूपर ने बेटे जैन के साथ शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो, कहा - 'मेरी जिंदगी का मास्टरपीस'

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता धीरज धूपर ने मंगलवार को एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया। इसमें वह अपने बेटे ज़ैन के साथ खास पल बिताते नजर आ रहे हैं। दिल को छू लेने वाले इस वीडियो में धीरज और उनके नन्हें बेटे को मैचिंग आउटफिट में देखा जा सकता है।

हैंडसम हंक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने 46 लाख फॉलोअर्स के लिए एक मनमोहक रील शेयर की है, जिसमें वह और उनका बेटा ज़ैन नज़र आ रहे हैं। क्लिप में, पिता-पुत्र की जोड़ी मैचिंग ग्रीन एथनिक पठानी सूट पहने हुए पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।

बीचसाइड रिजॉर्ट के बैकग्राउंड में यह वीडियो बनाया गया है। वीडियो में दोनों को एक साथ खुशी-खुशी खेलते दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरी जिंदगी का मास्टरपीस... हर एक दिन उसके साथ।

धीरज ने अभिनेत्री विन्नी अरोड़ा से शादी की है। मात पिता के चरणों में स्वर्ग के सेट पर पहली बार मिले इस जोड़े ने 16 नवंबर 2016 को दिल्ली में शादी की थी। उनके घर 10 अगस्त 2022 को उनके पहला बच्चा हुआ।

काम की बात करें तो मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले धूपर ने टीवी शो मात पिता के चरणों में स्वर्ग से डेब्यू किया था। इस शो में उन्होंने अंश की भूमिका निभाई थी। उन्होंने बहनें में भावेश पटेल, मिसेज में सुशांत का किरदार भी निभाया।

धीरज ने कुछ तो लोग कहेंगे में अमर और ससुराल सिमर का में प्रेम भारद्वाज ने भूमिका निभाई। उन्होंने कुंडली भाग्य, शेरदिल शेरगिल और सौभाग्यवती भव : नियम और शर्तें लागू में भी अभिनय किया है। उन्होंने झलक दिखला जा 10 और बॉक्स क्रिकेट लीग जैसे रियलिटी शो में भाग लिया है।

धीरज फिलहाल रब्ब से है दुआ में सुभान के किरदार में नजर आ रहे हैं। एलएसडी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत प्रतीक शर्मा द्वारा निर्मित इस शो में पहले अदिति शर्मा, करणवीर शर्मा और ऋचा राठौर पहली पीढ़ी के मुख्य किरदारों में थी। अब इस शो में धीरज, येशा रूघानी और सीरत कपूर दूसरी पीढ़ी के मुख्य किरदारों में हैं।

यह शो ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

आरके/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment