दिल्ली विधानसभा में 1984 सिख दंगों पर सीएम रेखा गुप्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा में 1984 सिख दंगों पर सीएम रेखा गुप्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा में 1984 सिख दंगों पर सीएम रेखा गुप्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

author-image
IANS
New Update
Delhi CM Rekha Gupta targets Congress over 1984 anti-Sikh riots

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान 1984 के सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में झुग्गियों को तोड़ने के खिलाफ विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

Advertisment

कांग्रेस का दिल्ली विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कांग्रेस पर सिख विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सशस्त्र बलों को धन्यवाद देने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा, मैं 1984 की बात भी करना चाहती हूं। जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई, तब उनके उत्तराधिकारी राजीव गांधी ने कहा था, जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है। क्या उन्होंने उस कथन का असर नहीं समझा? उनके एक बयान ने देशभर में हजारों सिखों की हत्या करवाई और न जाने कितने घर तबाह हो गए। उस समय जिम्मेदारी कहां थी?

रेखा गुप्ता ने कांग्रेस पर भारत विभाजन और कश्मीर पर पाकिस्तान के कब्जे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, आपने (कांग्रेस) भारत को आजादी दिलाने का सारा श्रेय ले लिया, लेकिन जब कश्मीर, जो भारत का हिस्सा था, पाकिस्तान के कब्जे में चला गया, तब जिम्मेदारी क्यों नहीं ली? जब पाकिस्तान ने कश्मीर के हिस्से पर कब्जा किया, तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।

इससे पहले, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। वे दिल्ली में झुग्गियों के अवैध तोड़फोड़ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि भाजपा सरकार द्वारा 3,000 से अधिक झुग्गियों को तोड़ दिया गया, जिससे लगभग 15,000 परिवार बेघर हो गए।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस देवेंद्र यादव को हिरासत में लेकर सब्जी मंडी थाने ले गई।

देवेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में बेघर हुए झुग्गीवासियों से मुलाकात की थी और उन्हें हरसंभव मदद और पुनर्वास का आश्वासन दिया था। इसके बाद ही रेखा गुप्ता सरकार ने यह निर्णय लिया कि जब तक वैकल्पिक आवास नहीं दिया जाएगा, तब तक झुग्गी बस्तियों को नहीं तोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ता हर झुग्गी बस्ती में जाकर समर्थन जताएंगे और सरकार को गरीबों को बेघर करने से रोकेंगे।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment