मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रविवार को बेटी को जन्म दिया। बॉलीवुड स्टार जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण द्वारा आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा किए जाने के बाद शुभकामनाओं का तांता लग गया। अर्जुन कपूर, शरवरी और अनन्या पांडे सहित कई अन्य हस्तियों ने नये माता-पिता को बधाई दी और कहा कि रानी आ गई है।
रणवीर ने पोस्ट में लिखा था, 8.9.2024 को बेबी गर्ल का स्वागत है... दीपिका और रणवीर। कमेंट सेक्शन में इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और सहकर्मियों ने दोनों को बधाई दी, जिन्हें उनके प्रशंसक प्यार से दीपवीर कहते हैं।
रणवीर और दीपिका के करीबी दोस्त अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा, लक्ष्मी आई है! रानी आई हैं।
“गहराइयां” में दीपिका के को-स्टार ने लिखा, “बेबी गर्ल! बधाई हो।” वहीं, सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम ने लिखा, “बधाई हो।”
दीपिका को मुंबई के गिरगांव इलाके में 7 सितंबर को एच.एन. रिलायंस अस्पताल जाते हुए देखा गया था। अस्पताल जाने से पहले दंपति और उनके परिवार ने 6 सितंबर को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की थी।
फरवरी में दीपिका और रणवीर ने घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री अपनी दूसरी तिमाही में थीं, जब उन्होंने दुनिया के सामने माता-पिता बनने की घोषणा की।
बता दें कि स्टार कपल की पहली मुलाकात 2012 में संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को प्यार हो गया था। यह फिल्म अंग्रेजी नाटककार विलियम शेक्सपियर के दुखद महाकाव्य रोमियो एंड जूलियट पर आधारित थी। इसके बाद दोनों को बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में देखा गया।
दोनों रोहित शेट्टी निर्देशित आगामी फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे। दीपिका शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में एक नई एंट्री हैं, जबकि रणवीर सिम्बा के रूप में एक कैमियो अवतार में नजर आएंगे।
--आईएएनएस
आरके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.