Advertisment

एसए20 सीजन तीन फिलहाल इम्पैक्ट प्लेयर नियम के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं : ग्रीम स्मिथ

एसए20 सीजन तीन फिलहाल इम्पैक्ट प्लेयर नियम के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं : ग्रीम स्मिथ

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एसए20 के लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने बताया कि जनवरी 9 से शुरू हो रहे तीसरे सीजन में टूर्नामेंट ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लाने पर विचार किया था। लेकिन अभी टूर्नामेंट इसके लिए तैयार नहीं हैं और दर्शकों के लिए चीजों को सरल बनाए रखना जरूरी है, इसलिए उन्होंने इस नियम को लागू न करने का फैसला किया।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2023 से लागू है, जिसमें टीमें मैच शुरू होने के बाद अपने ग्यारह खिलाड़ियों में से किसी एक को पांच नामित विकल्पों में से किसी एक से बदल सकती हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 में इससे प्रति मिला-जुला ही फीडबैक आया है।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्मिथ ने आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में कहा, हर साल हम नए बदलावों पर चर्चा करते हैं। हमने इम्पैक्ट प्लेयर को लाने पर भी विचार किया था, लेकिन हमें लगा कि अभी इसके लिए हम पूरी तरह तैयार नहीं हैं। नए दर्शकों और पहली बार मैच देखने वालों के लिए चीजों को सरल बनाना जरूरी है, ताकि वे खेल को समझें और उससे जुड़ सकें। इसलिए हम इस नियम को नहीं ला रहे हैं।

आईपीएल, द हंड्रेड, सीपीएल और बीबीएल जैसी लीगों में महिलाओं की सफल भागीदारी को देखते हुए, स्मिथ ने बताया कि एसए20 हर साल यह आकलन करता है कि दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं के लिए फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 लीग कब शुरू की जाए।

उन्होंने कहा, अगर आप आईपीएल देखें तो उन्हें महिलाओं के लिए एक मजबूत प्रोग्राम लाने में काफी समय लगा। हमने भी अंडर-19 लड़कियों के कैंप्स, कोचिंग और स्कूल प्रोग्राम में निवेश किया है। अब हमारे पास शायद दक्षिण अफ्रीका में पहली पेशेवर घरेलू महिला लीग हो रही है। हम हर साल आकलन करेंगे कि इस लीग को शुरू करने का सही समय कब होगा। फिलहाल हम लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए जमीनी स्तर के कार्यक्रमों में भारी निवेश कर रहे हैं।

पिछले साल, एसए20 ने छह टीमों के लिए एक रूकी प्लेयर सिस्टम की शुरुआत की थी, जिसमें 22 साल या उससे कम उम्र के खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जिन्होंने पहले लीग में नहीं खेला था। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए चुने गए ऑलराउंडर एंडिले सिमेलेन को एसए20 2024 में खेलने का मौका मिला था और अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में बुलाया गया है।

स्मिथ ने आगे बताया, हम इसके लिए बहुत उत्साहित हैं। पिछले साल हमने इसकी शुरुआत की थी। इस साल भी इनमें से कई खिलाड़ी मुख्य टीमों में जगह बनाए हुए हैं। हम इस साल भी छह नए ऐसे खिलाड़ियों को मौका देंगे। हमारा लक्ष्य है कि अगले 10-15 सालों में एसए20 भी आईपीएल की तरह हो, जहां से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। इस तरह के छोटे-छोटे कदम दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट सितारों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment