New Update
/newsnation/media/media_files/thumbnails/202507203457173-559419.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दक्षिण कोरिया में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन, 9 की मौत, कई लापता
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
सियोल, 20 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है। दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत के सांचियोंग काउंटी में भूस्खलनों के चलते कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लापता हैं।
शनिवार सुबह सांचियोंग के एक गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक 60 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला, जिसे कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में पाया गया।
एक अन्य गांव में हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दोपहर के बाद हुए एक और कीचड़ भूस्खलन ने दो और लोगों की जान ले ली और एक व्यक्ति लापता हो गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार, कुछ ही घंटों में तीन अलग-अलग गांवों में यह त्रासदी घटी।
इसी जगह पर एक और व्यक्ति को उस समय कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में पाया गया जब उसका घर बारिश के पानी में डूब गया। सांचियोंग प्रशासन ने सभी निवासियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। योन्हाप समाचार एजेंसी ने इसकी पुष्टि की।
साउथ ग्योंगसांग के ही मिर्यांग शहर में एक 60 वर्षीय चालक की मौत उस समय हो गई जब बाढ़ का पानी उसकी कार को बहा ले गया।
शनिवार को अकेले इस प्रांत में पांच लोगों की मौत, दो के लापता होने और दो के कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि हुई है। दमकल कर्मी लापता लोगों की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं।
दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में है, जहां बुधवार से शनिवार के बीच कुछ स्थानों पर 700 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालात को देखते हुए राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने देशव्यापी आपातकालीन फायरफाइटिंग आदेश जारी किया है।
हालांकि सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से 5 मौतों और 4 लापता लोगों की पुष्टि की है, लेकिन शनिवार को हुईं चार नई मौतें अभी इस आंकड़े में शामिल नहीं हैं। केंद्रीय आपदा और सुरक्षा उपाय मुख्यालय द्वारा शाम तक ताज़ा आंकड़े जारी किए जाने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार को ही कुछ क्षेत्रों में 250 मिमी तक और बारिश हो सकती है, जिससे और अधिक जान-माल के नुकसान की आशंका है।
अब तक 7,029 लोगों को उनके घरों से निकाला गया है और 2,800 से अधिक लोग अब भी घर लौटने में असमर्थ हैं। सड़कों पर पानी भरने, भूस्खलन और घरों के डूबने जैसी घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
इंचियोन के योंगह्युंग द्वीप में सिर्फ एक घंटे (रात 12:50 से 1:50 बजे) में 98.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, साउथ जिओला प्रांत के बोसॉन्ग में 88 मिमी बारिश हुई।
बीते चार दिनों में कुछ इलाकों में वार्षिक औसत वर्षा का 40 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है। सेओसान शहर में बुधवार से शुक्रवार सुबह तक 558.6 मिमी बारिश हुई, जो वार्षिक औसत का 45 प्रतिशत है।
अब तक कुल 729 मामलों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें 388 सड़कें डूब गईं, 133 भूस्खलन हुए।
--आईएएनएस
डीएससी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.