इंडोनेशिया में फ्लैश फ्लड से मरने वालों की संख्या 16 पहुंची, तीन लापता

इंडोनेशिया में फ्लैश फ्लड से मरने वालों की संख्या 16 पहुंची, तीन लापता

इंडोनेशिया में फ्लैश फ्लड से मरने वालों की संख्या 16 पहुंची, तीन लापता

author-image
IANS
New Update
Death toll from Indonesia's flash floods climbs to 16

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जकार्ता, 6 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत नॉर्थ सुलावेसी में आई फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी (बीएनपीबी) ने दी।

Advertisment

बीएनपीबी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 2:30 बजे (स्थानीय समय) सिटारो आइलैंड्स रीजेंसी में कई घंटों की मूसलाधार बारिश के बाद नदियों के उफान पर आने से यह आपदा आई।

एजेंसी ने बताया कि चार जिलों में कम से कम 148 घर प्रभावित हुए हैं। इनमें सात घर पूरी तरह नष्ट हो गए, 29 को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जबकि 112 घरों को आंशिक क्षति हुई है।

सोमवार दोपहर तक बाढ़ का पानी उतर गया, लेकिन प्रभावित इलाकों में बिजली और दूरसंचार सेवाएं अब भी बाधित हैं।

मंगलवार दोपहर जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीएनपीबी के डेटा और सूचना केंद्र के प्रमुख अब्दुल मुहारी ने बताया कि इस आपदा में 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 682 लोग फिलहाल अस्थायी राहत शिविरों में रह रहे हैं।

प्रभावित इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, 35 परिवारों के कुल 108 लोग विस्थापित हुए हैं।

इस आपदा में पांच घर बह गए और ईस्ट सियाउ तथा साउथ ईस्ट सियाउ उप-जिलों के बीच सड़क संपर्क भी टूट गया है।

इंडोनेशिया में बरसात के मौसम के दौरान फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की घटनाएं आम हैं। स्थानीय प्रशासन ने 5 जनवरी से 18 जनवरी तक 14 दिनों के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया अवधि घोषित की है और लोगों से खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment