‘बाजीगर’ फेम दिलीप ताहिल बोले, ’अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं...’

‘बाजीगर’ फेम दिलीप ताहिल बोले, ’अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं...’

‘बाजीगर’ फेम दिलीप ताहिल बोले, ’अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं...’

author-image
IANS
New Update
Dalip Tahil on heroes taking on villain or character roles: 'They’ve taken my work'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। वेटरन एक्टर दिलीप ताहिल ने ‘इश्क’, ‘बाजीगर’, ‘राजा’, ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस को दिए खास इंटरव्यू में अपने साथी कलाकारों पर तंज कसा। उनका कहना है कि अब वो उनके रोल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”अब वो मेरे रोल कर रहे हैं।” मगर गंभीर होते हुए उन्होंने कहा कि उनको यह यकीन है कि यह बहुत अच्छा बदलाव है।

दिलीप ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की बात को याद करते हुए कहा कि एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि बतौर एक्टर उनका बेस्ट टाइम तब था, जब वो हीरो वाले टैग से आजाद हो गए और अलग-अलग तरह के रोल कर सकते थे।

फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल के लंबे सफर को याद करते हुए दिलीप ने कहा, मेरे लिए, प्रेरणा कभी कम नहीं हुई। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे काम पर जाना है। अभिनय मेरा शौक था और यह मेरा पेशा बन गया। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पसंद की चीज से आजीविका मिली। किसी ने मुझे अभिनेता बनने के लिए मजबूर नहीं किया, यह मेरी अपनी पसंद थी। लोग मुझसे प्लान बी के बारे में पूछते हैं, लेकिन अभी प्लान ए काम कर रहा है, मैं प्लान बी के बारे में तभी सोचूंगा, जब जरूरत होगी।

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने थिएटर, टेलीविजन और ओटीटी में काम किया है, तो एक माध्यम में काम करते हुए दूसरे की याद आती है तो एक्टर ने कहा, मुझे थिएटर की याद आती है, क्योंकि यह एक अभिनेता की जीवनरेखा है। मंच पर एक बार पर्दा उठने के बाद, कोई भी कट नहीं कह सकता। दर्शकों और अभिनेता के बीच की ऊर्जा तुरंत महसूस होती है।

उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों में काम करने के अपने फायदे हैं। लोकेशन पर आसपास का माहौल आपकी बहुत मदद करता है, ऐसा कुछ जो आप हमेशा थिएटर में नहीं दोहरा सकते। चाहे फिल्में हों, ओटीटी हो या टेलीविजन, मैं सबका आनंद लेता हूं।

उन्होंने यह भी बताया कि इस समय ओटीटी का चलन तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए वह इस प्लेटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

--आईएएनएस

जेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment