डब्बू मलिक ने स्वीकारी जिंदगी की चुनौतियां, बोले- 'सपनों जितनी सफलता नहीं मिली, लेकिन हार नहीं मानी'

डब्बू मलिक ने स्वीकारी जिंदगी की चुनौतियां, बोले- 'सपनों जितनी सफलता नहीं मिली, लेकिन हार नहीं मानी'

डब्बू मलिक ने स्वीकारी जिंदगी की चुनौतियां, बोले- 'सपनों जितनी सफलता नहीं मिली, लेकिन हार नहीं मानी'

author-image
IANS
New Update
Daboo Malik admits facing setbacks in his life, says he didn’t achieve the success he aimed for

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 25 जुलाई (आईएए)। मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक ने अपनी जिंदगी और करियर की चुनौतियों को खुलकर स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि उनका सफर आसान नहीं था और उन्हें कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा।

Advertisment

डब्बू मलिक ने कहा कि वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए, जिसका उन्होंने सपना देखा था, लेकिन इन अनुभवों ने उन्हें निजी और पेशेवर रूप से मजबूत बनाया।

अपनी नई किताब नेवर टू लेट को डब्बू ने प्रेरणादायक बताया।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर मेरी कहानी का एक भी पन्ना किसी युवा संगीतकार, संघर्ष कर रहे व्यक्ति या किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रेरित कर सके तो यह मेरे लिए काफी है। मैंने कई असफलताएं और बाधाएं देखीं। शायद मुझे वह सफलता नहीं मिली जो मैं चाहता था, लेकिन मैंने हमेशा आगे बढ़ने, उठने और कर्म करने में विश्वास रखा।”

किताब के बारे में डब्बू ने कहा कि नेवर टू लेट व्यक्तिगत अनुभवों और सार्वभौमिक विषयों का मिश्रण है, जो हर उम्र के लोगों से जुड़ता है। उन्होंने कहा, “हर अध्याय अपने आप में एक कहानी है, जो जीवन के अलग-अलग पड़ावों पर लोगों को प्रेरित कर सकती है। मैं अपनी कम्युनिटी लेबल एमडब्ल्यूएम के जरिए नए कलाकारों को मौका देना चाहता हूं। मेरा मानना है कि हर दशक में इंसान को खुद को फिर से निखारना चाहिए और अपनी स्थिति का मूल्यांकन करना चाहिए। मैं युवा संगीतकारों, गीतकारों और वीडियो निर्देशकों के साथ चलना चाहता हूं।”

डब्बू ने माना कि म्यूजिक इंडस्ट्री में विवाद और अटकलें आम हैं, लेकिन वह इनसे दूर रहते हैं। उन्होंने बताया, “ इंडस्ट्री में कई मुश्किले हैं। मैंने कई मौके गंवाए, जो मेरे नियंत्रण में नहीं थे। लेकिन, मैंने अपनी किताब में कड़वाहट नहीं, बल्कि प्रेरणा डाली है। मैं अपनी यात्रा साझा करना चाहता था, शिकायतें नहीं।”

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment