वित्त वर्ष 2020-25 के बीच भारत में कॉर्पोरेट मुनाफा जीडीपी की तुलना में लगभग 3 गुना तेजी से बढ़ा : रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2020-25 के बीच भारत में कॉर्पोरेट मुनाफा जीडीपी की तुलना में लगभग 3 गुना तेजी से बढ़ा : रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2020-25 के बीच भारत में कॉर्पोरेट मुनाफा जीडीपी की तुलना में लगभग 3 गुना तेजी से बढ़ा : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Corporate profits grew nearly 3x faster than GDP between FY20–25: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय कंपनियों ने पिछले पांच वर्षों में शानदार वित्तीय मजबूती दिखाई है, जिसमें वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 25 के बीच कॉर्पोरेट मुनाफे में देश के सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में लगभग तीन गुना तेजी से वृद्धि हुई है।

आयनिक वेल्थ (एंजेल वन) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, प्रॉफिट-टू-जीडीपी रेश्यो में शानदार वृद्धि हुई है और यह 6.9 प्रतिशत हो गया है, जो आर्थिक चुनौतियों के बावजूद मजबूत आय प्रदर्शन को दर्शाता है।

इंडिया इंक. वित्त वर्ष 25: डिकोडिंग अर्निंग्स ट्रेंड्स एंड पाथ अहेड शीर्षक वाली रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि वित्त वर्ष 2025 भारतीय कंपनियों के लिए एक मजबूत वर्ष रहा।

निफ्टी 500 फर्मों का राजस्व सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि ईबीआईटीडीए में 10.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों ने लाभ वृद्धि के मामले में लार्ज-कैप फर्मों को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने क्रमशः 22 प्रतिशत और 17 प्रतिशत पीएटी वृद्धि दर्ज की, जबकि लार्ज कैप के लिए यह केवल 3 प्रतिशत थी।

सेक्टर वाइज, बीएफएसआई लाभप्रदता के एक प्रमुख चालक के रूप में उभरे, कोरोना महामारी के बाद से कुल लाभ में इसका हिस्सा लगभग दोगुना हो गया।

ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेब्लस ने भी अच्छी आय वृद्धि दर्ज की।

रिपोर्ट के अनुसार, कंज्यूमर ड्यूरेब्लस ने वित्त वर्ष 2025 में 57 प्रतिशत की भारी पीएटी वृद्धि के साथ नेतृत्व किया, इसके बाद स्वास्थ्य सेवा 36 प्रतिशत और पूंजीगत सामान 26 प्रतिशत पर रहे।

सीमेंट, कैमिकल, मेटल और ऑटो जैसे सेक्टर में मार्जिन में सुधार से भी कंपनियों को लाभ हुआ, जिसमें मुद्रास्फीति में कमी और बेहतर इनपुट लागत प्रबंधन ने मदद की।

रिपोर्ट में पूंजीगत व्यय योजनाओं में शानदार उछाल की ओर भी इशारा किया गया है। भारतीय उद्योग जगत का लक्ष्य वित्त वर्ष 26-30 के दौरान अपने पूंजीगत व्यय को लगभग दोगुना कर 72.25 लाख करोड़ रुपए करना है।

इस पूंजीगत व्यय का लगभग 80 प्रतिशत मौजूदा परिचालन को उन्नत करने और नई आय उत्पन्न करने पर केंद्रित है, जिसमें बिजली, हरित ऊर्जा, दूरसंचार, ऑटो और सीमेंट जैसे सेक्टर निवेश की अगली लहर का नेतृत्व कर रहे हैं।

वित्त वर्ष 2026 के लिए आगे की ओर देखते हुए, क्षेत्र के अनुसार दृष्टिकोण अलग-अलग है। बैंक और एनबीएफसी ऋण वृद्धि को स्थिर होते देख सकते हैं क्योंकि वर्ष की दूसरी छमाही में ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है।

लागत-अनुकूलन सौदों और बीएफएसआई ग्राहकों की मांग के कारण आईटी सेक्टर में सुधार की संभावना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फार्मा विकास को क्रॉनिक थैरेपी और अस्पताल नेटवर्क में विस्तार से समर्थन मिलेगा, जबकि एफएमसीजी सेक्टर को ग्रामीण मांग में सुधार और अच्छे मानसून से लाभ होने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

एसकेटी/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment