बांग्लादेश को लेकर माल्टा ही नहीं, दुनियाभर को चिंता होनी चाहिए : हाई कमिश्नर रूबेन गौसी

बांग्लादेश को लेकर माल्टा ही नहीं, दुनियाभर को चिंता होनी चाहिए : हाई कमिश्नर रूबेन गौसी

बांग्लादेश को लेकर माल्टा ही नहीं, दुनियाभर को चिंता होनी चाहिए : हाई कमिश्नर रूबेन गौसी

author-image
IANS
New Update
Concern about Bangladesh should be worldwide: Malta’s Ambassador Reuben Gauci on regional stability

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का दौर जारी है। इस बीच भारत में माल्टा के हाई कमिश्नर रूबेन गौसी ने बांग्लादेश के राजनीतिक हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने आगाह किया है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो इसका असर इलाके की स्थिरता और उनके देश में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी समुदाय पर पड़ेगा।

Advertisment

बता दें, रूबेन ना केवल भारत में माल्टा के राजदूत हैं, बल्कि वे बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव के भी इंचार्ज हैं। इसके अलावा, वे नेपाल में राजदूत के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

बांग्लादेश में हालात को लेकर उन्होंने कहा, मैं बांग्लादेश में भी अपनी जिम्मेदारी संभालता हूं, क्योंकि भारत में माल्टा का हाई कमिश्नर होने के अलावा, मैं बांग्लादेश, श्रीलंका, और मालदीव में माल्टा का हाई कमिश्नर हूं, और मैं नेपाल में माल्टा का एम्बेसडर हूं। मैं हालात पर नजर रख रहा हूं क्योंकि माल्टा में बांग्लादेशी समुदाय भी काफी बड़ी है।

रूबेन ने आगे कहा, जाहिर है, देश में जो कुछ भी हो रहा है उससे हम परेशान हैं। माल्टा में बांग्लादेशी लोग काफी बड़ी तादाद में हैं। हम देख रहे हैं कि अभी क्या हो रहा है। यह बहुत-बहुत पहले से होने लगा था, जब शेख हसीना की सरकार गिराई गई थी। फिलहाल हम बस ये उम्मीद कर रहे हैं कि 3 फरवरी को बांग्लादेश में चुनाव आसानी से हो जाएंगे।

माल्टा और बांग्लादेश के बीच वैसे तो कोई बहुत बड़ा व्यापारिक रिश्ता नहीं है। हालांकि, गौसी ने फिर भी इस बात पर जोर देकर कहा कि माल्टा में रहने वाले मेहनती और सम्मानित बांग्लादेशी समुदाय की वजह से वहां (बांग्लादेश) की शांति हमारे लिए जरूरी है। बांग्लादेश के हालात की चिंता सिर्फ माल्टा को ही नहीं, बल्कि उसके पड़ोसी देश भारत को भी है। असल में, बांग्लादेश में स्थिरता बनी रहे, यह केवल माल्टा या भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।

माल्टा के राजदूत ने बांग्लादेश में मानवीय मुद्दों, खासकर रोहिंग्याओं की स्थिति और वर्ल्ड फूड प्रोग्राम जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ सहयोग में माल्टा की दिलचस्पी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम ढाका में ईयू के राजदूत, माइकल मिलर, हिज एक्सेलेंसी से बहुत चर्चा करते हैं। वह एक बहुत जाने-माने राजनयिक हैं और बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं। वह हमें जो हो रहा है, इसके बारे में विस्तार से बताते रहते हैं।”

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment