भारत के शीर्ष शहरों में कमर्शियल स्पेस की मांग बीते पांच वर्षों में 11 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ी : रिपोर्ट

भारत के शीर्ष शहरों में कमर्शियल स्पेस की मांग बीते पांच वर्षों में 11 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ी : रिपोर्ट

भारत के शीर्ष शहरों में कमर्शियल स्पेस की मांग बीते पांच वर्षों में 11 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ी : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Commercial space demand grows at 11 pc CAGR from 2020-25 in top Indian cities: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष आठ शहरों में कमर्शियल स्पेस की मांग बीते पांच वर्षों में 11 प्रतिशत के सीएजीआर की दर से बढ़ी है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

निवेश बैंकिंग फर्म एनक्वाइरस कैपिटल ने एक रिपोर्ट में कहा, बेंगलुरु वैश्विक कंपनियों के लिए सबसे अधिक लागत प्रभावी कार्यबल शहरों में से एक के रूप में उभरा है, यहां लागत द्वितीय श्रेणी के अमेरिकी शहरों की तुलना में लगभग 81 प्रतिशत कम है।

रिपोर्ट में बताया गया कि तुलना के लिए, वित्त वर्ष 23 में प्रति बीपीएम बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट प्रति एफटीई (फुल टाइम कर्मचारी) टियर-II अमेरिकी शहर में परिचालन लागत 100 पर सूचीबद्ध है, लेकिन बेंगलुरु के लिए यह 19 है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत एक उच्च-विकासशील, लागत-प्रभावी कार्यालय स्थान गंतव्य के रूप में उभरा है, और व्यवसाय स्केलेबिलिटी, सामर्थ्य और कुशल प्रतिभा पूल के लिए भारत की ओर देख रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, शीर्ष 8 भारतीय शहरों में कमर्शियल स्पेस की मांग 2020 में 11 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़कर 39.3 मिलियन वर्ग फुट से 2025 में 66.4 मिलियन वर्ग फुट हो गई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि वैश्विक स्तर पर ऑफिस मार्केट परिपक्व हो गए हैं, जबकि भारत में ऑफिस की संख्या में इजाफा हो रहा है और कंपनियां नए-नए स्थानों का अधिग्रहण कर रही है।

कैलेंडर वर्ष 2016 से कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों में कंपनियों ने न्यूयॉर्क में -5.4 मिलियन स्क्वायर फीट, लंदन में -3 मिलियन स्क्वायर फीट, हांगकांग में 3.6 मिलियन स्क्वायर फीट, बीजिंग में 24.7 मिलियन स्क्वायर फीट, मुंबई में 39.6 मिलियन स्क्वायर फीट, टोक्यो में 52 मिलियन स्क्वायर फीट और बेंगलुरु में 75.2 मिलियन स्कायर फीट ऑफिस स्पेस का अधिग्रहण किया है।

वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही तक मुंबई और बेंगलुरु ऑफिस स्पेस में वैश्विक शहरों में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी थे।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑफिस स्पेस के किराये के मामले में लंदन सबसे महंगा था, जहां प्रति वर्ष किराया 207 डॉलर प्रति वर्ग फुट था, जबकि न्यूयॉर्क में किराया 82 डॉलर, टोक्यो में 76 डॉलर, बीजिंग में 56 डॉलर, हांगकांग में 70 डॉलर, मुंबई में 27 डॉलर और बेंगलुरु में 27 डॉलर प्रति वर्ग फुट प्रति वर्ष के साथ सबसे किफायती था।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment