Advertisment

सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए 'कोर' बैठक सोमवार को

सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए 'कोर' बैठक सोमवार को

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने रविवार को कहा कि वह सेना के तीनों अंगों की संयुक्त सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए 9 सितंबर को संयुक्त परिचालन समीक्षा एवं मूल्यांकन (कोर) कार्यक्रम आयोजित करेगा।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, थल सेना, नौसेना, वायु सेना, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी 9 से 13 सितंबर तक नई दिल्ली में होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युद्ध की बदलती प्रकृति, वैश्वीकरण और आपसी संबंध, तथा विश्व में हाल में चल रहे संघर्षों से मिले सबक सहित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, परोक्ष युद्ध, साइबर और सूचना युद्ध का प्रभाव, सेना में एआई और स्वायत्त प्रणालियों को अपनाना, ये कुछ ऐसे विषय हैं जिन पर चर्चा की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, कोर कार्यक्रम की संकल्पना भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को भविष्य की नेतृत्वकारी भूमिकाओं के लिए तैयार करने के लिए की गई है, ताकि रणनीतिक योजना बनाने, भविष्य के खतरों, चुनौतियों और संघर्षों का पूर्वानुमान लगाने और उनके लिए तैयारी करने के कौशल विकसित किये जा सकें।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भविष्य के युद्धों का प्रभावी संचालन तीन महत्वपूर्ण तत्वों पर निर्भर करेगा - सेना के शीर्ष अधिकारियों, लड़ने वाले जवानों और मशीनों, तथा सपोर्ट स्टाफ।

मंत्रालय के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बल अवधारणाओं और इन्वेंटरी दोनों के आधुनिकीकरण की दिशा में गतिशील कदम उठा रहे हैं। भविष्य के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्यों तथा युद्ध की भविष्योन्मुखी परिस्थितियों के प्रति सजग रहने की जरूरत है, जिनके विकास में परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों तथा निर्णय लेने के तरीकों में हुई प्रगति का असर दिखेगा।

इसमें कहा गया है कि कोर कार्यक्रम का उद्देश्य संयुक्तता और एकीकरण को बढ़ावा देना तथा परिचालन वातावरण की विस्तृत समझ बनाने के लिए विभिन्न सेवाओं के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ाना है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, कार्यक्रम में 30 प्रतिष्ठित वक्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा और व्याख्यान शामिल होंगे, जो प्रत्येक दिन एक अलग विषय पर आधारित होंगे।

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment