मध्य प्रदेश : सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

मध्य प्रदेश : सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

मध्य प्रदेश : सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

author-image
IANS
New Update
MP: CM Yadav, Scindia review preparations for Gwalior’s event (Photo: @DrMohanYadav51/X)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ग्वालियर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा राज्य अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ मिलकर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले एक बड़े कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट नाम का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर सीएम यादव की सरकार कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेगी।

इस खास मौके पर अमित शाह 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का भूमि पूजन करेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे।

गुरुवार को उनके ग्वालियर में शिंदे की छावनी स्थित वाजपेयी के पैतृक घर जाने की भी संभावना है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा, यह इवेंट सिर्फ इन्वेस्टमेंट प्रपोजल और इंडस्ट्रियल घोषणाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह एक समग्र दृष्टिकोण सामने लाता है, जिसमें इंडस्ट्री, शहरी विकास, टूरिज्म, स्टार्ट-अप और रोजगार एक साथ आगे बढ़ते हुए दिख रहे हैं।

समिट की मुख्य बातों में से एक देश भर के टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट और कॉर्पोरेट लीडर्स की बड़े पैमाने पर भागीदारी है।

एनर्जी, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, सीमेंट, एफएमसीजी और लॉजिस्टिक्स जैसे सेक्टर्स के जाने-माने इंडस्ट्री लीडर और फैसले लेने वाले लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेंगे।

स्थानीय भाजपा नेता और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो बुधवार को ग्वालियर पहुंचे थे, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिवंगत वाजपेयी एक दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने भारत को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश और मध्य प्रदेश में दिख रहे कई बदलावों की नींव वाजपेयी ने ही रखी थी।

सिंधिया ने आगे कहा, यह एक नया मध्य प्रदेश है, जो किसानों, युवाओं और आम नागरिकों के लिए विकास और प्रगति के नए अवसर पैदा कर रहा है। आज, मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में अपनी एक मजबूत पहचान बना रहा है, और यह अटल जी के विजन का सच्चा प्रतिबिंब है।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment