श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चंकी पांडे, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चंकी पांडे, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चंकी पांडे, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

author-image
IANS
New Update
Chunky Panday seeks blessings at Lord Shiva’s Pashupatinath Temple during Shravan month

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भोलेनाथ को प्रिय सावन के महीने में अभिनेता चंकी पांडे नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन किए।

Advertisment

चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर खुद को धन्य बताया।

इंस्टाग्राम पर मंदिर के भीतर की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं।

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और बागमती नदी के तट पर स्थित है। उनकी पोस्ट में मंदिर की खूबसूरती और आध्यात्मिकता की झलक देखने को मिली।

वर्कफ्रंट की बात करें तो चंकी पांडे जल्द ही बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में चंकी पांडे के साथ अजय देवगन, संजय दत्त, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरद सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे सितारे शामिल हैं।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 की एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार का सीक्वल है।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण देखने को मिला। कहानी एक शादी समारोह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कई किरदार शामिल हैं। एक अन्य सीन में अजय, सनी देओल के बॉर्डर वाले किरदार की नकल करते नजर आते हैं। मृणाल ठाकुर फिल्म में अजय की प्रेमिका की भूमिका में हैं।

सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मूल फिल्म सन ऑफ सरदार 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में थे।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment