न्यूयॉर्क, 25 सितंब (आईएएनएस)। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों का सबसे महत्वपूर्ण सबक यह है कि दोनों देशों को एक दूसरे का विरोधी नहीं बल्कि साझेदार होना चाहिए।
वांग ने यह टिप्पणी न्यूयॉर्क में अमेरिका-चीन संबंधों की नेशनल कमेटी, अमेरिका-चीन व्यापार परिषद, अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स, एस्पेन इंस्टीट्यूट, एशिया सोसायटी और काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान की।
बांग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य भी हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार वांग ने कहा कि अमेरिकी पक्ष को यह स्वीकार करना होगा कि चीन को भी विकास करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि चीन का विकास अमेरिका और विश्व के लिए एक चुनौती नहीं बल्कि एक अवसर है।
वांग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, चीन और अमेरिका को अपने संबंधों को लगातार मजबूत बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। दोनों देशों को आज की दुनिया के सामने मौजूद कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो वोटर दक्षिण कोरिया, चीन और अन्य देशों से अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग का बड़े पैमाने पर पलायन देखेंगे।
चीन, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों के नीति निर्माता अभियान के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की टिप्पणियों पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहे हैं। वाशिंगटन में राष्ट्रपति पद का परिवर्तन व्यापार, कूटनीति और अन्य क्षेत्रों में अमेरिका की नीति को प्रभावित कर सकता है।
--आईएएनएस
एमके/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.