फैसल मलिक और मेरी बॉन्डिंग मजबूत, हम 'बड़े मियां, छोटे मियां' जैसे हैं : चंदन रॉय

फैसल मलिक और मेरी बॉन्डिंग मजबूत, हम 'बड़े मियां, छोटे मियां' जैसे हैं : चंदन रॉय

फैसल मलिक और मेरी बॉन्डिंग मजबूत, हम 'बड़े मियां, छोटे मियां' जैसे हैं : चंदन रॉय

author-image
IANS
New Update
Chandan Roy on ‘Panchayat’ co-star Faisal Malik: We’re like Bade Miyaan, Chote Miyaan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। ‘पंचायत’ फेम एक्टर चंदन रॉय ने अपने को-एक्टर फैसल मलिक के साथ खास दोस्ती का जिक्र करते हुए बताया कि दोनों के बीच मजबूत बॉन्डिंग है। पंचायत के विकास शुक्ला ने बताया कि उनकी जोड़ी बड़े मियां, छोटे मियां जैसी है।

चंदन रॉय ने कहा कि फैसल की गर्मजोशी और दोस्ताना स्वभाव की वजह से उनकी दोस्ती इतनी गहरी है। चंदन ने कहा, “हमारी दोस्ती का सारा क्रेडिट फैसल मलिक को जाता है। उनका व्यवहार इतना आत्मीय है कि पहली मुलाकात में ही कोई उनके साथ सालों पुराने दोस्त जैसा महसूस करता है। चाहे सेट पर हों या होटल में, वह हमेशा मेरे खाने का ध्यान रखते थे और स्वादिष्ट भोजन करवाते थे।”

चंदन ने प्राइम डे 2025 के एक कार्यक्रम में शिरकत की। चंदन ने आगे बताया, “उनका यह छोटा-सा ख्याल रखने का तरीका बहुत कुछ कहता है और यही हमें करीब लाया। फैसल विनम्र हैं और हर किसी का खुले दिल से स्वागत करते हैं, यही उन्हें खास भी बनाता है।”

जब फैसल से पूछा गया कि ‘पंचायत’ के एक्टर्स में उनका सबसे अच्छा दोस्त कौन है, तो उन्होंने तुरंत कहा, “चंदन! हमारा रिश्ता भाइयों जैसा है।” चंदन ने भी हंसते हुए कहा, “हम सचमुच बड़े मियां और छोटे मियां जैसे हैं।”

‘पंचायत’ सीजन 4 का निर्माण द वायरल फीवर ने किया है। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है, जबकि लेखन चंदन कुमार और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।

इसमें चंदन रॉय और फैसल मलिक के साथ एक्टर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

‘पंचायत’ का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। यह कॉमेडी-ड्रामा एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी है, जो फुलेरा गांव में ग्राम पंचायत का सचिव बन जाता है। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

चंदन रॉय ‘चूना’, ‘शहर लखोट’, ‘गुलमोहर’ और ‘सनक’ जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment