आरजी कर भ्रष्टाचार मामला: सीबीआई ने टीएमसी विधायक सुदीप्तो रॉय के घर पर छापा मारा

आरजी कर भ्रष्टाचार मामला: सीबीआई ने टीएमसी विधायक सुदीप्तो रॉय के घर पर छापा मारा

आरजी कर भ्रष्टाचार मामला: सीबीआई ने टीएमसी विधायक सुदीप्तो रॉय के घर पर छापा मारा

author-image
IANS
New Update
CBI raids Trinamool MLA Sudipto Roy’s house in RG Kar corruption case

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 23 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय के घर पर छापेमारी की।

Advertisment

बताया जा रहा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी के दो अधिकारी दोपहर में कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके सिंथी इलाके में सुदीप्तो रॉय के घर गए थे। हालांकि, इस दौरान टीएमसी विधायक घर पर नहीं थे।

गौरतलब है कि टीएमसी विधायक आरजी कर रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष थे। पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद, सुदीप्तो की जगह टीएमसी नेता शांतनु सेन को नियुक्त किया गया था।

इस बीच, सुदीप्तो रॉय लंबे समय से सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। डॉक्टरों के एक वर्ग ने दावा किया था कि महिला डॉक्टर की मौत एक संस्थागत हत्या थी। उन्होंने सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। उसी समय टीएमसी विधायक सीबीआई के रडार पर आए थे।

पिछले साल सितंबर में सीबीआई की अपराध निरोधक शाखा के अधिकारियों ने सिंथी स्थित उनके घर की तलाशी ली थी।

उस समय, नेता विपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि सुदीप्तो आरजी कर अस्पताल के उपकरण अपने नर्सिंग होम में ले गए थे, जो उनके घर से सटा हुआ है। इस संदर्भ में टीएमसी विधायक ने कहा कि उन्होंने 1984 में नर्सिंग होम बनवाया था।

पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव बरामद किया गया था।

इस घटना ने हड़कंप मचा दिया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर लगातार विरोध प्रदर्शन किए गए।

हालांकि, इस मामले में एकमात्र दोषी, सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को ट्रायल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी थी, लेकिन एक साल बाद भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस अपराध के पीछे की बड़ी साजिश की जांच पूरी नहीं कर पाया है।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment