12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा

12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा

12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा

author-image
IANS
New Update
Canadian FM Anita Anand to visit India on Oct 13 amid efforts to restore bilateral ties

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ओटावा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद 12 से 17 अक्टूबर (कनाडाई समय) तक भारत, सिंगापुर और चीन के राजनयिक दौरे पर जाएंगी। दौरे पर उनका फोकस कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति के तहत सहयोग को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगा।

Advertisment

कनाडा सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, आज, विदेश मंत्री माननीय अनीता आनंद ने घोषणा की है कि वह कनाडा की हिंद-प्रशांत रणनीति के तहत इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक भारत, सिंगापुर और चीन की यात्रा करेंगी।

13 अक्टूबर (भारतीय समय) से शुरू होने वाली अपनी भारत यात्रा के दौरान, आनंद विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगी। दरअसल, भारत और कनाडा व्यापार विविधीकरण, ऊर्जा परिवर्तन और सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर रणनीतिक सहयोग की रूपरेखा स्थापित करने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसे में यह यात्रा कार्नी सरकार द्वारा भारत के साथ संबंधों को बहाल करने के प्रयासों के बीच हो रही है।

कनाडाई विदेश मंत्री दोनों देशों में निवेश, रोजगार सृजन और आर्थिक अवसरों पर केंद्रित कनाडाई और भारतीय फर्मों के साथ बातचीत करने के लिए मुंबई भी जाएंगी।

इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जून में कनाडा के अल्बर्टा के कनानास्किस में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को फिर से ठीक करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की थी।

पिछले महीने, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने भी अपनी कनाडाई समकक्ष नथाली जी ड्रोइन से मुलाकात की और आतंकवाद-निरोध, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने राजनीतिक नेतृत्व के उच्चतम स्तरों पर विश्वास के पुनर्निर्माण और सहयोग के विस्तार की स्पष्ट गति को स्वीकार किया। उन्होंने आतंकवाद-निरोध, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा की।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment