ईरान में कनाडाई नागरिक की हत्या की कनाडा ने निंदा की, जी7 ने और प्रतिबंधों की चेतावनी दी

ईरान में कनाडाई नागरिक की हत्या की कनाडा ने निंदा की, जी7 ने और प्रतिबंधों की चेतावनी दी

ईरान में कनाडाई नागरिक की हत्या की कनाडा ने निंदा की, जी7 ने और प्रतिबंधों की चेतावनी दी

author-image
IANS
New Update
Canada condemns killing of citizen in Iran; G7 threatens more restrictions

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ओटावा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा ने गुरुवार को ईरानी अधिकारियों द्वारा अपने एक नागरिक की हत्या की कड़ी निंदा की और कई हफ्तों से जारी जन-विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहे ईरान में दमनकारी कार्रवाइयों को तत्काल समाप्त करने की मांग की।

Advertisment

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “ईरानी जनता द्वारा शांतिपूर्ण विरोध—जिसमें वे दमन और लगातार हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ अपनी आवाज़ सुने जाने की मांग कर रहे हैं—के जवाब में शासन ने मानव जीवन की खुलेआम अवहेलना की है।”

उन्होंने आगे कहा, “कनाडा ईरानी शासन की हिंसा की निंदा करता है और इसे तुरंत समाप्त करने की मांग करता है।” हालांकि, विदेश मंत्री या विदेश मंत्रालय ने पीड़ित की पहचान या यह घटना कब और कहां हुई, जैसे विवरण साझा नहीं किए।

इससे एक दिन पहले, औद्योगिक लोकतांत्रिक देशों के समूह जी7 के विदेश मंत्रियों ने ओटावा से जारी एक संयुक्त बयान में चेतावनी दी थी कि यदि ईरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों का उल्लंघन करते हुए विरोध और असहमति को कुचलना जारी रखता है, तो वे “अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक कदम उठाने के लिए तैयार हैं।”

बयान में कहा गया, “हमें मौतों और घायलों की उच्च संख्या की रिपोर्टों से गहरी चिंता है। हम प्रदर्शनकारियों की हत्या, जानबूझकर हिंसा के इस्तेमाल, मनमानी गिरफ्तारियों और सुरक्षा बलों द्वारा डराने-धमकाने की रणनीतियों की निंदा करते हैं।”

कनाडाई नागरिक की हत्या की खबर ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा जारी रही तो अमेरिका ईरान पर हमला कर सकता है। ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि अमेरिका को बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रोकी जाएंगी। वहीं, ईरान ने गुरुवार को कहा कि वह किसी ऐसे प्रदर्शनकारी के खिलाफ मौत का वारंट जारी नहीं कर रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि उसे शीघ्र फांसी दी जा सकती है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने इस सप्ताह कहा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या रुकनी चाहिए और उनके खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए उन्हें ‘आतंकवादी’ करार देना अस्वीकार्य है।”

उनके कार्यालय ने बताया कि कई अस्पतालों में बच्चों सहित बड़ी संख्या में घायलों के कारण गंभीर दबाव है।

मानवाधिकार संगठनों के अनुमान के अनुसार मृतकों की संख्या 2,500 से अधिक हो सकती है, लेकिन इंटरनेट और संचार के अधिकांश माध्यम बंद होने के कारण सटीक आंकड़े जुटाना मुश्किल हो गया है।

कनाडाई विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में 3,054 कनाडाई नागरिक और स्थायी निवासी मौजूद हैं। मंत्रालय ने उनसे देश छोड़ने की अपील की है।

गौरतलब है कि वर्ष 2003 में ईरान-कनाडाई स्वतंत्र फोटोग्राफर ज़हरा काज़मी, जिन्हें तेहरान में गिरफ्तार किया गया था, की हिरासत में मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment