बीडब्ल्यूएफ यूएस ओपन : आयुष ने जीता मेंस सिंगल्स खिताब, तन्वी उपविजेता

बीडब्ल्यूएफ यूएस ओपन : आयुष ने जीता मेंस सिंगल्स खिताब, तन्वी उपविजेता

बीडब्ल्यूएफ यूएस ओपन : आयुष ने जीता मेंस सिंगल्स खिताब, तन्वी उपविजेता

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काउंसिल ब्लफ्स, 30 जून (आईएएनएस)। आयुष शेट्टी ने सोमवार को बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को हराया। इसी के साथ आयुष ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर अपना पहला खिताब जीत लिया है। यह मुकाबला मिड-अमेरिका सेंटर में खेला गया।

वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप- 2023 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आयुष ने 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में विश्व के 33वें नंबर के खिलाड़ी यांग को 21-18, 21-13 से शिकस्त दी।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन-2025 जीतकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 खिताब जीता। उन्होंने ब्रायन यांग को सीधे गेमों में 21-13, 21-18 से हराया। इस दौरान उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक शानदार खेल दिखाया। यह एक शानदार जीत है, जिसने बैडमिंटन के शीर्ष खिलाड़ियों में उनकी जगह पक्की कर दी है। यह एक नए इंडियन पावरहाउस के उदय का प्रतीक है।

चौथी वरीयता प्राप्त आयुष ने टूर्नामेंट की शुरुआत डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर 85 मैग्नस जोहानसन पर 21-17, 21-19 से जीत के साथ की। इससे पहले उन्होंने राउंड ऑफ-16 में हमवतन थारुन मन्नेपल्ली को 21-12, 13-21, 21-15 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में आयुष ने वर्ल्ड नंबर 70 कुओ कुआन लिन पर 22-20, 21-9 से जीत दर्ज की थी।

आयुष की सबसे बड़ी जीत सेमीफाइनल में आई, जब उन्होंने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चाउ टीयेन चेन को 21-23, 21-15, 21-14 से हराकर ताइपे ओपन-2025 के सेमीफाइनल में चोऊ से मिली हार का हिसाब चुकता किया।

इस बीच, विमेंस सिंगल्स में 16 वर्षीय तन्वी शर्मा का शानदार सफर 34 वर्षीय अनुभवी बिवान झांग के खिलाफ 11-21, 21-16, 10-21 से रोमांचक फाइनल में हारने के साथ खत्म हुआ। वह उपविजेता रहीं।

बीएआई ने टूर्नामेंट में तन्वी के सफर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, शानदार प्रदर्शन! 16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने यूएस ओपन-2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन जगत को चौंका दिया। उन्होंने वर्ल्ड नंबर 23, वर्ल्ड नंबर 58, वर्ल्ड नंबर 50 और वर्ल्ड नंबर 40 को हराया, लेकिन 34 वर्षीय अनुभवी झांग के खिलाफ रोमांचक फाइनल में 11-21, 21-16, 10-21 से हार गईं। भले ही तन्वी खिताब जीतने से चूक गईं, लेकिन दिल जीत लिया। उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा और भारतीय महिला बैडमिंटन के लिए एक नई सुबह की शुरुआत की।

--आईएएनएस

आरएसजी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment