इंडोनेशिया के सेमारंग में बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के सेमारंग में बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के सेमारंग में बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोगों की मौत

author-image
IANS
New Update
Bus accident kills 15, injures 19 in Indonesia's Semarang city

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जकार्ता, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के सेमारंग शहर में सोमवार तड़के क्राप्याक टोल एग्जिट के चौराहे पर एक बस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

सेमारांग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के अनुसार, एक तेज रफ्तार बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क के रोड बैरियर से टकराकर पलट गई।

सेमारंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के हेड बुडियोनो ने कहा कि बचाव अभियान काफी मुश्किल था क्योंकि कुछ पीड़ित बस के अंदर फंसे हुए थे और टूटे शीशे की वजह से अंदर जाने का रास्ता बंद था। बचाव दल को पलटी हुई बस के अंदर जाकर पीड़ितों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाना पड़ा और उन्हें बहुत सावधानी से बाहर निकालना पड़ा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑफिस ने पुष्टि की कि सभी पीड़ितों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, वे फिलहाल घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।

यह हादसा जकार्ता में एक घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत के कुछ ही दिनों बाद हुआ है। जकार्ता रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख इस्नावा अदजी ने शुक्रवार को बताया कि जकार्ता में एक रिहायशी घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 8:10 बजे आग लगी और 10 फायर इंजनों की मदद से रात 11 बजे तक आग बुझा दी गई।

अदजी ने बताया कि इस घर का इस्तेमाल एक्सेसरीज बनाने के वेयरहाउस के तौर पर भी इस्तेमाल होता था। उन्होंने आगे कहा कि आग लगने की वजह शायद बिजली का शॉर्ट सर्किट था।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment