गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा, तीन की मौत

गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा, तीन की मौत

गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा, तीन की मौत

author-image
IANS
New Update
Three killed as bridge collapses in Gujarat's Vadodara, vehicles fall into river

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गांधीनगर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा तालुका में आणंद और पादरा को जोड़ने वाले एक पुल का हिस्सा ढह गया। पुल के टूटते ही कई वाहन नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों को बचा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह आणंद और पादरा को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा महिसागर नदी में गिर गया। पता चला है कि हादसे के वक्त पुल पर कई गाड़ियां मौजूद थीं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो ट्रक, एक बोलेरो एसयूवी और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन पुल पार कर रहे थे, तभी अचानक यह ढह गया और कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहनों के नदी में गिरने से पहले तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और वडोदरा जिला प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को मलबे से निकालने में मदद की। अब तक तीन लोगों को बचाया गया और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

पुल के ढहने की घटना पर गुजरात के सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमें पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है।

एक स्थानीय निवासी ने कहा, ये पुल न केवल ट्रैफिक के लिए खतरनाक है, बल्कि आत्महत्या का भी केंद्र बन गया है। इसकी स्थिति के बारे में बार-बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

वहीं, कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाला मुख्य गंभीरा पुल ढह गया है। कई वाहन नदी में गिर गए हैं और बड़ी संख्या में हताहत होने की आशंका है। प्रशासन को तुरंत बचाव कार्य शुरू करना चाहिए और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करनी चाहिए।

बता दें कि यह पुल 1985 में बनाया गया था। गुजरात सरकार ने हाल ही में 212 करोड़ रुपए की लागत से एक नए पुल को बनाने की मंजूरी दी थी।

फिलहाल मुख्यमंत्री ने तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजकर जांच का आदेश दिया है।

--आईएएनएस

एफएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment