ब्राजील और स्पेन के नेताओं ने मर्कोसुर-ईयू समझौते पर की चर्चा, वेनेजुएला के हालात पर भी हुई बात

ब्राजील और स्पेन के नेताओं ने मर्कोसुर-ईयू समझौते पर की चर्चा, वेनेजुएला के हालात पर भी हुई बात

ब्राजील और स्पेन के नेताओं ने मर्कोसुर-ईयू समझौते पर की चर्चा, वेनेजुएला के हालात पर भी हुई बात

author-image
IANS
New Update
Brazilian, Spanish leaders discuss Mercosur-EU deal, Venezuela situation

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ब्रासीलिया, 10 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मर्कोसुर-ईयू मुक्त व्यापार समझौता और वेनेजुएला की स्थिति पर चर्चा की। बीते दिनों मर्कोसुर-ईयू समझौते को लेकर फ्रांस में किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। ऐसे में इसे बेहद अहम माना जा रहा है।

Advertisment

दोनों देशों के नेताओं ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को टेलीफोन पर बात की। इस दौरान, लूला ने समझौते का समर्थन करने के लिए स्पेनिश सरकार को धन्यवाद दिया और इस डील को बहुपक्षवाद और पहले से तय, स्थिर व्यापार नियमों के बचाव में एक बहुत ही सकारात्मक संकेत बताया।

फ्रांस में किसानों की चिंता है कि इस डील के बाद देश में सस्ते खाने के इंपोर्ट की बाढ़ आ जाएगी और देश में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। ईयू-मर्कोसुर डील से दुनिया का सबसे बड़ा फ्री-ट्रेड एरिया बनेगा और 27 देशों के इस ग्रुप को लैटिन अमेरिका में ज्यादा गाड़ियां, मशीनरी, वाइन और स्पिरिट एक्सपोर्ट करने में मदद मिलेगी।

किसानों को डर है कि ब्राजील और उसके पड़ोसियों से सस्ते सामान आने से उनके उत्पादों की कीमतें कम हो जाएंगी।

मर्कोसुर डील, यूरोपीय संघ और दक्षिणी अमेरिकी व्यापार समूहों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता है। मर्कोसुर दक्षिण अमेरिकी देशों का आर्थिक और व्यापारिक संगठन है। अर्जेंटीना, ब्राजील, पराग्वे और उरुग्वे इसके प्रमुख सदस्य देश हैं। मर्कोसुर का मकसद सदस्य देशों को आर्थिक रूप से जोड़ना है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं ने वेनेजुएला की स्थिति को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और उरुग्वे के साथ जारी एक संयुक्त बयान पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने यूएन चार्टर के तहत बिना इजाजत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ताकत के इस्तेमाल का विरोध किया।

वेनेजुएला नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिगेज द्वारा चार स्पेनिश नागरिकों सहित वेनेजुएला और विदेशी कैदियों की रिहाई की घोषणा की गई। लूला और सांचेज ने इस कदम का भी स्वागत किया।

ब्राजील ने 3 जनवरी को अमेरिकी बम धमाकों से खराब हुए एक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में स्टॉक भरने में मदद के लिए शुक्रवार को 40 टन डायलिसिस सप्लाई और दवाएं भेजीं। राष्ट्रपति ने इस बात की पुष्टि की है।

इसके अलावा, दोनों देशों के नेताओं ने आने वाले महीनों में स्पेन में डेमोक्रेसी की रक्षा में: चरमपंथ का मुकाबला फोरम का एक नया संस्करण आयोजित करने की अहमियत पर भी सहमति जताई।

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने शुक्रवार को ब्राजील और कोलंबिया के राष्ट्रपति और स्पेन के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की। अपने टेलीग्राम चैनल पर रोड्रिगेज ने कहा कि सभी नेता वेनेजुएला के खिलाफ किए गए गंभीर आपराधिक, गैरकानूनी और नाजायज हमले के बीच एक सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने की अहमियत पर सहमत हुए।

रोड्रिगेज ने कहा कि उन्होंने तीनों नेताओं को दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका के हथियारों से लैस हमलों के बारे में जानकारी दी, जिसमें आम लोगों और सेना के लोगों की मौत हुई।

रोड्रिगेज ने कहा, हम अंतरराष्ट्रीय कानून, देश की संप्रभुता और लोगों के बीच बातचीत के सम्मान के आधार पर एक बड़े द्विपक्षीय सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने की जरूरत पर सहमत हैं।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment