बुकार्ड, रादुकानू और ओसाका कैनेडियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

बुकार्ड, रादुकानू और ओसाका कैनेडियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

बुकार्ड, रादुकानू और ओसाका कैनेडियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

author-image
IANS
New Update
Bouchard, Raducanu and Osaka advance to second round of Canadian Open

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मॉन्ट्रियल, 29 जुलाई (आईएएनएस)। युजिनी बुकार्ड ने मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को कैनेडियन ओपन में एमिलियाना अरांगो को तीन सेटों में 6-4, 2-6, 6-2 से शिकस्त दी। 2014 विंबलडन फाइनलिस्ट युजिनी इस महीने की शुरुआत में घोषणा कर चुकी थीं कि यह उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा।

Advertisment

पूर्व वर्ल्ड नंबर 5 बुकार्ड, इस टूर्नामेंट में बतौर वाइल्ड कार्ड खेल रही हैं। फिलहाल डब्ल्यूटीए में उनकी कोई रैंकिंग नहीं है। बुकार्ड ने पिछली बार 2023 में टूर-लेवल मेन ड्रॉ मैच खेला था।

अब अगले दौर में उनका सामना 17वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेंचिच से होगा।

दूसरे राउंड में मिली जीत यूजिनी बुकार्ड के करियर की 300वीं मैच जीत थी। बुकार्ड को उम्मीद है कि यह उनकी आखिरी जीत नहीं होगी। डब्ल्यूटीए आंकड़ों के मुताबिक, वह अब तक बेलिंडा बेंचिच के खिलाफ तीन में से एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई हैं।

बुकार्ड ने जीत के बाद कहा, मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने किस तरह प्रतिस्पर्धा की। मैंने पूरे मैच के दौरान फोकस और संघर्ष किया। यह एक शारीरिक और मानसिक लड़ाई थी। मॉन्ट्रियल में सबके सामने खेलना वाकई अद्भुत था।

इस बीच, एम्मा रादुकानू और नाओमी ओसाका ने पहले राउंड में सीधे सेटों में जीत दर्ज की।

रादुकानू ने नॉर्थ अमेरिकन समर हार्ड-कोर्ट सीजन की मजबूत शुरुआत को जारी रखते हुए रोमानिया की एलेना-गैब्रिएला रुसे को 6-2, 6-4 से हराया।

पीआईएफ डब्ल्यूटीए सिंगल्स रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 33 तक पहुंच चुकीं एम्मा रादुकानू ने पिछले हफ्ते वॉशिंगटन डीसी में हार्ड कोर्ट पर इस सीजन के अपने पहले सेमीफाइनल में पहुंचीं। मॉन्ट्रियल में उन्होंने समर हार्ड-कोर्ट सीजन की एक और जीत हासिल की, जहां एलेना-गैब्रिएला रुसे को 1 घंटे 37 मिनट के खेल में हराया।

दूसरे दौर में रादुकानू का सामना अमेरिका की नंबर 32 वरीयता प्राप्त पेटन स्टर्न्स से होगा, जिन्हें पहले राउंड में बाई मिला था।

वहीं, मॉन्ट्रियल के सेंटर कोर्ट पर खेले गए अगले मुकाबले में जापान की चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने कनाडा की क्वालीफायर एरियाना आर्सनॉल्ट को 6-4, 6-2 से हराया। यह मैच 1 घंटे 16 मिनट तक चला।

दूसरे दौर में ओसाका का सामना नंबर 13 सीड ल्यूडमिला समसोनोवा से होगा। दोनों के बीच अब तक चार मुकाबले हुए, जिनमें से दो ओसाका ने जीते। खास बात यह है कि दोनों हार्ड कोर्ट पर ही आए हैं।

--आईएएनएस

आरएसजी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment