'शादी से पहले के पल है', बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो

'शादी से पहले के पल है', बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो

'शादी से पहले के पल है', बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की पुरानी फोटो

author-image
IANS
New Update
Boney Kapoor shares picture of late Sridevi from ‘before’ they got married

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और बताया कि यह शादी से पहले का पल है।

Advertisment

बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें श्रीदेवी कुर्सी पर बैठकर कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान वह हल्की स्माइल भी कर रही हैं।

इस फोटो के कैप्शन में बोनी कपूर ने लिखा, मुझे देखकर मुस्कुरा रही हैं, यह पल हमारी शादी से पहले का है।

बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ था। दोनों ने साल 1996 में शादी कर ली थी। उन्हें दो बेटियां हुईं- जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर।

हालांकि, 2018 में दुबई में श्रीदेवी का अचानक निधन हो गया। उनका निधन बाथटब में डूबने की वजह से हुआ था।

बोनी कपूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रीदेवी को लेकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट की थीं, जब राज कपूर ने श्रीदेवी को फिल्म मिस्टर इंडिया की सिल्वर जुबली की ट्रॉफी दी थी।

मजेदार किस्सा साझा करते हुए बोनी कपूर ने बताया कि राज कपूर श्रीदेवी को अपनी फिल्म घुंघट के पट खोल में लेना चाहते थे।

बोनी कपूर ने लिखा, राज कपूर श्रीदेवी को मिस्टर इंडिया की सिल्वर जुबली ट्रॉफी बड़े ही प्यार से दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीदेवी को अपनी फिल्म घुंघट के पट खोल की कहानी सुनाई, जिसमें वह उन्हें कास्ट करना चाहते थे। मुझे याद है, राज कपूर ने मुझसे पहले भी एक बातचीत में इसका जिक्र किया था।

बोनी ने आगे मजाक में बताया कि राज कपूर के परिवार के लोग उन्हें सिंड्रेला बुलाते थे।

बोनी कपूर ने आगे बताया कि राज कपूर काफी समय से श्रीदेवी से मिलने का इंतजार कर रहे थे, जब इवेंट में वह श्रीदेवी से मिले, तो उन्होंने अपनी पत्नी कृष्णा कपूर से कहा, इंतजार करना सही साबित हुआ।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment