'हरी हर वीरा मल्लू' फिल्म से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक आउट

'हरी हर वीरा मल्लू' फिल्म से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक आउट

'हरी हर वीरा मल्लू' फिल्म से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक आउट

author-image
IANS
New Update
Bobby Deol’s look in Hari Hara Veera Mallu Released

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अपकमिंग पीरियड फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ के निर्माताओं ने सोमवार को बॉबी देओल के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म से उनके फर्स्ट लुक को जारी किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म के निर्माताओं ने लिखा, “अपने शानदार अभिनय से स्क्रीन पर दर्शकों को बांधने वाले अभिनेता बॉबी देओल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! टीम हरी हर वीरा मल्लू।”

हरी हर वीरा मल्लू में अभिनेता पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं।

ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री निधि अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं।

मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले ए. दयाकर राव ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ औरंगजेब के अधीन मुगल साम्राज्य के दौरान साहसिक कारनामों की कहानी है।

यह फिल्म उस समय के भारत के जटिल सामाजिक-आर्थिक दौर को दिखाती है, जब डच और पुर्तगाली जैसी विदेशी ताकतें देश की संपदा लूट रही थीं।

निर्माता हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पहले गाने को मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं।

तेलुगू में ‘माता विनाली’ और तमिल में ‘केक्कनम गुरुवे’ नाम से रिलीज यह गाना फिल्म के एक महत्वपूर्ण क्षण के दौरान सामने आता है, जो जंगल की सुंदर पृष्ठभूमि पर आधारित है।

फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा नासर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में रघु बाबू, सुब्बाराजू, सुनील समेत अन्य सितारे भी हैं।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस और ज्ञानशेखर वीएस. ने की है और प्रोडक्शन डिजाइन थोटा थारानी ने किया है।

बॉबी देओल को जन्मदिन के अवसर पर उनके बड़े भाई सनी देओल ने भी एक खास तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दी।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment