बांग्लादेश की आजादी और संप्रभुता के लिए 1971 की तरह फिर से एकजुट हों : तारिक रहमान

बांग्लादेश की आजादी और संप्रभुता के लिए 1971 की तरह फिर से एकजुट हों : तारिक रहमान

बांग्लादेश की आजादी और संप्रभुता के लिए 1971 की तरह फिर से एकजुट हों : तारिक रहमान

author-image
IANS
New Update
BNP's Tarique Rahman returns to Bangladesh after 17 years amid deepening crisis

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने राजनीतिक संकट के बीच 17 सालों के बाद वतन वापसी की है। ढाका पहुंचने के बाद तारिक ने अपनी मां खालिदा जिया से मुलाकात की। अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को फोन करके धन्यवाद भी किया। बाद में बीएनपी नेता ने एक रैली को भी संबोधित किया।

द डेली स्टार की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, तारिक रहमान ने बांग्लादेश में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने दोपहर में ढाका में 300 फीट रोड पर पार्टी नेताओं, समर्थकों और देश को संबोधित करते हुए कहा, “हम हर मुमकिन तरीके से शांति चाहते हैं। अगर हम एकजुट रहें तो हम लोगों की उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं।”

तारिक रहमान ने कहा कि जैसे देश के लोगों ने 1971 में आजादी हासिल की, वैसे ही एक बार फिर बांग्लादेश की आजादी और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर तरह के लोग एकजुट होंगे। उन्होंने कहा, “आज, बांग्लादेश के लोग अपनी बात कहने का अधिकार वापस पाना चाहते हैं। वे लोकतंत्र का अपना अधिकार वापस पाना चाहते हैं। अब समय आ गया है कि सभी मिलकर देश बनाएं।”

उन्होंने कहा, “इस देश में पहाड़ी और मैदानी इलाकों के लोग हैं, मुस्लिम, हिंदू, बौद्ध और ईसाई। हम एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। बांग्लादेश में, चाहे कोई महिला हो, पुरुष हो या बच्चा, हर कोई सुरक्षित रूप से घर से निकल सके और सुरक्षित रूप से वापस आ सके। सभी धर्मों के लोगों को एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।”

मार्टिन लूथर किंग जूनियर के ऐतिहासिक मेरा एक सपना है भाषण का जिक्र करते हुए, बीएनपी के एक्टिंग चेयरपर्सन ने कहा, मेरे पास एक प्लान है। उन्होंने कहा कि उनके पास देश बनाने के प्लान हैं और उन प्लान को लागू करने के लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है।

लोगों से अपील करते हुए, तारिक रहमान ने कहा, “मेरा एक सपना है। आज बांग्लादेश की धरती पर खड़े होकर, आप सबके सामने, मैं यह कहना चाहता हूं: मेरे पास मेरे देश के लोगों के लिए और मेरे देश के लिए एक प्लान है। आज, यह प्लान लोगों के हित के लिए है, देश के विकास के लिए है, इस देश के लोगों की किस्मत बदलने के लिए है।”

उन्होंने कहा, ”अगर उस प्लान, उस काम के तरीके, उस विजन को लागू करना है, तो प्यारे भाइयों और बहनों, आज यहां मौजूद लोगों के इस समूह से, और पूरे बांग्लादेश में उन सभी लोगों से जो लोकतंत्र की ताकत को दिखाते हैं, मुझे हर एक व्यक्ति के सहयोग की जरूरत होगी।”

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment