काफी हटकर हैं 'ब्लैकमेल' में मेरा किरदार: तेजू अश्विनी

काफी हटकर हैं 'ब्लैकमेल' में मेरा किरदार: तेजू अश्विनी

काफी हटकर हैं 'ब्लैकमेल' में मेरा किरदार: तेजू अश्विनी

author-image
IANS
New Update
Blackmail gave me the scope to go beyond usual paradigms: Actress Teju Ashwini

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री तेजू अश्विनी अपनी आने वाली फिल्म ब्लैकमेल को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें सामान्य सोच से बाहर जाकर कुछ नया करने का मौका दिया। साथ ही उनके किरदार में कुछ अलग और खास था, जिससे वह अपनी एक्टिंग को नए तरीके से दिखा पाईं।

Advertisment

अभिनेत्री ने कहा, यह मेरे लिए वाकई एक नया अनुभव था। निर्देशक मारन की पिछली फिल्मों, जैसे कन्नई नंबाथे और इरावुक्कु अयिराम कंगाल में हमेशा मजबूत महिला किरदार होते हैं। इसलिए जब मुझे ब्लैकमेल में मुख्य महिला भूमिका के लिए चुना गया, तो मैं बहुत खुश हुई क्योंकि इस भूमिका में मुझे अपने भाव दिखाने और गहराई से एक्टिंग करने का मौका मिला।

ब्लैकमेल एक अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। इसमें जीवी प्रकाश कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

बता दें कि इससे पहले जीवी प्रकाश कुमार और तेजू अश्विनी की जोड़ी पटाक पटाक में नजर आ चुकी है। यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था।

तेजू ने जीवी प्रकाश के साथ काम के अनुभव को साझा करते हुए कहा, मैंने पहले जीवी प्रकाश सर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, लेकिन ब्लैकमेल में उनके साथ काम करने का अनुभव पूरी तरह अलग है। इसमें हम दोनों को ज्यादा गंभीर किरदार में दिखाया गया है। यह फिल्म काफी रोमांचक है। इसमें ऐसे कई ट्विस्ट सामने आएंगे, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेंगे।

फिल्म में जीवी प्रकाश कुमार और तेजू अश्विनी के अलावा श्रीकांत, बिंदु माधवी, लिंगा, तिलक रमेश और मुथुकुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्माण ए. देवकानी ने किया है और जेडीएस फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले प्रस्तुत हो रही है। फिल्म का संगीत सैम सी. एस. ने बनाया है और एडिटिंग सैन लोकेश ने की है।

फिल्म में सभी किरदारों के लिए तिलक प्रिया शनमुखम और विनोद सुंदर ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है। इसके अलावा, फिल्म के स्टंट सीन्स की कोरियोग्राफी राजशेखर ने की।

ब्लैकमेल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment