ब्लैक बॉक्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया दर्ज, 198 करोड़ रुपए बढ़ा रेवेन्यू

ब्लैक बॉक्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया दर्ज, 198 करोड़ रुपए बढ़ा रेवेन्यू

ब्लैक बॉक्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया दर्ज, 198 करोड़ रुपए बढ़ा रेवेन्यू

author-image
IANS
New Update
Black Box reports strong performance in Q2 FY26, revenue grew by Rs 198 crore

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। एस्सार की टेक्नोलॉजी आर्म और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन की लीडिंग कंपनी ब्लैक बॉक्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए अपनी वित्तीय परिणामों का एलान किया है। कंपनी ने तिमाही आधार पर महत्वपूर्ण सुधार के साथ रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और शुद्ध लाभप्रदता को लेकर शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है।

Advertisment

कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशनल प्रोग्राम अब बड़े स्तर पर स्थिर हो गए हैं साथ ही एक अधिक फोकस्ड गो-टू-मार्केट आर्किटेक्चर के साथ कंपनी वित्त वर्ष 29 में रेवेन्यू में निरंतर वृद्धि और उच्च-क्वालिटी बिजनेस मिक्स की ओर निर्णायक रूप से आगे बढ़ रही है।

मजबूत ऑर्डर विन, बढ़ते बैकलॉग, मजबूत एक्जीक्यूशन, गहरे होते क्लाइंट रिलेशनशिप और हेल्दी पाइपलाइन के साथ कंपनी विकास के पथ पर अग्रसर है। इसके अलावा, कंपनी को विश्वास है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,585 करोड़ रुपए रहा, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,387 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। रेवेन्यू को लेकर प्रदर्शन तिमाही आधार पर 14 प्रतिशत और सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

टैरिफ कंडीशन के नॉर्मल होने और पहली तिमाही से पिछले प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन देरी के समाप्त होने के कारण यह मजबूत रेवेन्यू प्रदर्शन एक तीव्र सुधार की ओर संकेत करता है। इस प्रदर्शन के साथ दूसरी छमाही की ओर बढ़ते हुए कंपनी का व्यवसाय अनुमानित रन-रेट पर वापस आ गया है।

बढ़ते ऑर्डर बुक, पाइपलाइन विजिबिलिटी में सुधार और सभी क्षेत्रों में मजबूत एग्जीक्यूशन की गति से मिल रहे समर्थन के साथ कंपनी का वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही को लेकर प्रदर्शन पहली तिमाही से भी बेहतर होने का अनुमान है।

ईबीआईटीडीए और ईबीआईटीडीए मार्जिन (प्रतिशत)

सितंबर तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए 143 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 116 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। ईबीआईटीडीए को लेकर यह प्रदर्शन तिमाही आधार पर 23 प्रतिशत और सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वहीं, ईबीआईटीडीए मार्जिन को लेकर भी 60 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखा गया है, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 8.4 प्रतिशत से बढ़कर दूसरी तिमाही में 9 प्रतिशत हो गया।

यह सुधार उच्च-रेवेन्यू थ्रूपुट, बेहतर फिक्स्ड-कॉस्ट अब्सॉर्प्शन, बैलेंस्ड बिजनेस मिक्स की वजह से देखा गया है। वहीं, ऑनगोइंग ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन पहलों के साथ आगे भी इंक्रीमेंटल मार्जिन विस्तार की उम्मीद बनी हुई है क्योंकि दूसरी छमाही में स्ट्रैटेजिक प्राथमिकताओं को जारी रखा जाएगा।

प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी)

कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स पहले के 47 करोड़ रुपए से बढ़कर 56 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है, जो कि तिमाही आधार पर 17 प्रतिशत और सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। पीएटी को लेकर यह प्रदर्शन कोर पोर्टफोलियो में मजबूत ऑपरेटिंग क्षमता और बेहतर होती लाभप्रदता को दर्शाती है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रेवेन्यू के बढ़ने के साथ पीएटी में वृद्धि टॉपलाइन ग्रोथ से भी आगे निकलने का अनुमान है, जो कि मार्जिन नॉर्मलाइजेशन, बेहतर होती रेवेन्यू क्वालिटी और हाई-वैल्यू अवसरों से महत्वपूर्ण योगदान की वजह से बढ़ेगा।

बिजनेस और ऑपरेशन हाइलाइट्स

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक बैकलॉग 4846 करोड़ रुपए (555 मिलियन यूएस डॉलर) रहने के साथ ऑर्डर को लेकर गति मजबूत बनी रही, जो कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक बैकलॉग 4,523 करोड़ रुपए (518 मिलियन यूएस डॉलर) दर्ज किया गया था। इस तिमाही में ऑर्डर बुकिंग 1906 करोड़ रुपए (218 मिलियन यूएस डॉलर) के साथ मजबूत बनी रही, जो कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के 1,536 करोड़ रुपए (176 मिलियन यूएस डॉलर) से 42 मिलियन यूएस डॉलर की वृद्धि को दर्शाती है।

इस तिमाही के दौरान नोटेबल ऑडर्स में कंपनी के मौजूदा लार्ज-वैल्यू क्लाइंट से महत्वपूर्ण एक्सटेंशन शामिल रहे। कंपनी के सबसे बड़े ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज कस्टमर से नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी और हाइपरस्केल कस्टमर से इंगेजमेंट ने कॉम्प्लेक्स और हाई-वैल्यू डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम में ब्लैक बॉक्स की विश्वसनीय पार्टनर के रूप में स्थिति को मजबूत किया।

कंपनी को एक यूएस-बेस्ड लोकल काउंटी से डिजिटल वर्कप्लेस में ऑर्डर प्राप्त हुए और एक हेल्थकेयर संस्थान से बड़े ऑर्डर मिले। इसके अलावा, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और डेटा सेंटर ने उच्च रिवेन्यू में योगदान जारी रखा।

इस विस्तार के अलावा, कंपनी को भारत में एजुकेशन और म्युनिसिपल सेक्टर से कुछ नए क्लाइंट भी मिले, जो इसके मार्केट विस्तार के बढ़ने को दिखाता है। साथ ही कंपनी की गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजी के सफल होने को दर्शाता है।

विंड रिवर के साथ पार्टनरशिप

इस तिमाही के दौरान ब्लैक बॉक्स एज और क्लाउड इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए विंड रिवर के साथ एक स्टैटेजिक ग्लोबल पार्टनरशिप में शामिल हुआ। विंड रिवर की पहचान इंटेलिजेंट एज सॉफ्टवेयर में ग्लोबल लीडर के रूप में की जाती है।

इस साझेदारी के तहत, ब्लैक बॉक्स को भारत और मिडल-ईस्ट में विंड रिवर सॉल्यूशन देने का अधिकार मिला है। इसके अलावा, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर एंड-यूजर कस्टमर इंगेजमेंट को मैनेज करने के लिए विंड रिवर के साथ एक सेपरेट एग्रीमेंट को लेकर भी साझेदारी की।

इस पार्टनरशिप के साथ कंपनी के रेवेन्यू में अगले पांच वर्षों में 1,350 करोड़ रुपए (लगभग 30 मिलियन यूएस डॉलर) की वृद्धि दर्ज किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, ब्लैक बॉक्स की स्थिति एडवांस्ड एज, क्लाउड और एआई-ड्रिवन सॉल्यूशन को लेकर मजबूत होगी।

ब्लैक बॉक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, संजीव वर्मा ने कहा, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही एक मजबूत तिमाही रही, जिसमें रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और महत्वपूर्ण बाजारों में ब्रॉड-बेस्ड ग्रोथ देखी गई। हमारी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी एक निरंतर और प्रोफिटेबल गति को बढ़ा रही है, जिसे मजबूत और डायवर्सिफाइड ऑर्डर बुक से सपोर्ट मिल रहा है। हम अपने सभी ऑपरेटिंग मार्केट्स में हाई ग्रोथ एरिया जैसे डेटा सेंटर और ओवरऑल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत प्रगति देख रहे हैं। हम इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए स्ट्रैटेजिक रूप से विस्तार कर रहे हैं। सॉलिड एक्जीक्यूशन, डीप क्लाइंट पार्टनरशिप और हेल्दी पाइपलाइन के साथ हम वित्त वर्ष 26 के अपने लक्ष्यों को लेकर कॉन्फिडेंट बने हुए हैं।

ब्लैक बॉक्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर दीपक बंसल ने कहा, अच्छे ऑर्डर बैकलॉग और 9 प्रतिशत के ईबीआईटीडीए मार्जिन के साथ हमने दूसरी तिमाही में रेवेन्यू में वृद्धि दर्ज करवाई। हमारी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस ऑपरेशनल अनुशासन और हमारे निरंतर ट्रांसफॉर्मेशन कोशिशों के फायदों को दर्शाती है। हम कैपिटल डिप्लॉयमेंट के साथ बिजनेस बढ़ाने को लेकर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment