मुंबई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 18 के आगामी एपिसोड में घरवालों के झगड़े के बीच घर के सदस्य गुणरत्न सदावर्ते हास्य और मस्ती का तड़का लगाते नजर आएंगे।
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे आगामी एपिसोड में गुणरत्न अपने दोस्त भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा के लिए जमानत मांगते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि बग्गा को घर के जेल सेक्शन में बंद किया हुआ है।
वहीं घर के सदस्य तेजिंदर सिंह बग्गा के साथ वायरल भाभी हेमा शर्मा को कहते हुए सुना जा सकता है, आप सिर्फ बग्गा जी बग्गा जी क्यों करते हो..आप हेमा जी हेमा जी क्यों नहीं करते?
जिस पर वकील मजाकिया अंदाज में अपने दिल पर हाथ रखकर कहते है, इन्होंने मेरे दिल में जगह बनाई है।
इसके बाद वह कहते है कि बग्गा जी से मेरा इस जन्म में रिश्ता टूटना नहीं है, जिसके बाद घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
इसके बाद उन्हें मजाकिया अंदाज में यह कहते हुए सुना जाता है, पहले इन्हें आजाद करो फिर रोटी की बात करो।
वहीं करण वीर वर्कआउट करते समय श्रुतिका के साथ मजाक करते हुए दिखाई देंगे और कहेंगे कि उनके मंगेतर को बहुत खुशी होगी कि वह उन्हें देख सकता है, लेकिन वह नहीं देख सकती।
जिस पर वह जवाब देती नजर आएंगी: “कुछ भी और कर रहा होगा, कोई बात नहीं। किसी और लड़की से चैट करेगा ना….”
करण वीर उसे बीच में रोककर कहते हैं: “अब कहां चैट करेगा अब तो सीधा बैंकॉक जाएगा।”
आगामी एपिसोड में भी खूब धमाल होगा क्योंकि करणवीर अरफीन खान और अविनाश मिश्रा पर अपना आपा खोते दिखाई देंगे।
आगामी एपिसोड में करण वीर अरफीन खान से पूछते हुए दिखाई देंगे कि जब उन्होंने देखा कि वह अकेले टास्क कर रहे थे तो उन्होंने उनकी मदद क्यों नहीं की।
वहीं खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता भी सुबह राशन टास्क में शामिल नहीं होने के लिए अविनाश मिश्रा पर भड़केंगे।
--आईएएनएस
एमेकएस/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.