'बिग बी' ने शुरू की 'केबीसी' के नए सीजन की शूटिंग, शेयर की रिहर्सल की झलक

'बिग बी' ने शुरू की 'केबीसी' के नए सीजन की शूटिंग, शेयर की रिहर्सल की झलक

'बिग बी' ने शुरू की 'केबीसी' के नए सीजन की शूटिंग, शेयर की रिहर्सल की झलक

author-image
IANS
New Update
Big B says ‘shuru kardiya kaam’ as he preps for ‘KBC’ new season

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में रिहर्सल की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, शुरू कर दिया काम।

दिग्गज अभिनेता ने बताया कि उन्होंने शो की तैयारी शुरू कर दी है, और उन्हें इस बात की खुशी है कि वह फिर से ऐसे लोगों के साथ जुड़ रहे हैं जो कुछ नया सीखना और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं।

बिग बी ने लिखा, और तैयारी शुरू हो गई है... फिर से लोगों के पास लौटने का वक्त आ गया है... उनके साथ जुड़ने का, जो अपनी जिंदगी और हालात को बेहतर बनाना चाहते हैं... यह एक ऐसा मौका है जो सिर्फ एक घंटे में किसी की जिंदगी बदल सकता है... मेरा प्यार और सम्मान।

कौन बनेगा करोड़पति एक लोकप्रिय क्विज शो है, जो अंग्रेजी के शो हू वॉन्ट्स टु बी ए मिलेनेयर? का हिंदी रूपांतरण है। इस शो को अमिताभ बच्चन ने लगभग हर सीजन में होस्ट किया है। सिर्फ शो के तीसरे सीजन में शाहरुख खान बतौर होस्ट जुड़े थे।

इस शो में प्रतियोगियों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सवाल के साथ चार विकल्प दिए जाते हैं, जिनमें से एक सही जवाब होता है। अगर उन्हें किसी सवाल का जवाब नहीं आता या वे कंफ्यूज हैं, तो उनके पास कुछ लाइफलाइन होती हैं, जिनका वे इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने 6 जुलाई को अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड डेब्यू के 25 साल पूरे होने पर उनके लिए एक सराहना भरा पोस्ट शेयर किया था।

बिग बी बेटे अभिषेक की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, तुम मेरा गर्व हो और तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा। तुम अपनी शर्तों पर कामयाबी हासिल कर रहे हो और उससे जो तारीफ और पहचान मिल रही है, उसके तुम वाकई हकदार हो।

--आईएएनएस

पीके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment