नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में जारी हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच समाजवादी पार्टी(सपा) सांसद राजीव राय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राज ठाकरे के उस बयान का पलटवार किया। जिसमें ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि ‘पीटो, लेकिन इसका वीडियो मत बनाओ।‘
सपा सांसद ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों के खिलाफ हो रही कथित गुंडागर्दी पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर हिंदी भाषियों पर हमले किए जा रहे हैं। इसमें गरीब, मजदूर, दुकानदार शामिल हैं। जो भी घटनाएं हो रही है वो काफी पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
मंगलवार को वीडियो जारी करते हुए सपा सांसद ने कहा कि मुझे दुख है कि इस पूरे मामले में बॉलीवुड के लोग भी खामोश हैं। जबकि, उन्हें इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि राज ठाकरे और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जो मुंबई में कर रहे हैं वह दिखाता है कि उन्हें हिंदी भाषियों से कितनी नफरत है। भारत की खूबसूरती अनेकता में एकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भाषा विवाद से बचना चाहिए। मराठी का सम्मान है और किया जाना चाहिए। लेकिन, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह सख्त कार्रवाई करे नहीं तो उत्तर भारत से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है।
राज ठाकरे के नाम सपा सांसद ने एक संदेश में उन पर तंज कसते हुए लिखा, ‘प्रिय राज ठाकरे। कभी सोचा है आपने कि अभी तक महाराष्ट्र में आपकी राजनीतिक ताकत क्यों नहीं बनी? जब कोई पूछता नहीं है तो मीडिया में आने के लिए गरीब हिन्दी भाषियों के साथ गुंडागर्दी करना आपकी कायरता की निशानी है। जिस हिंदी फिल्मों से आपके परिवार की अरबों की कमाई हुई, हिंदी सिनेमा ने बॉलीवुड की पहचान बनाई, कभी उनके खिलाफ क्यों नहीं बोलते? दम है तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई से बाहर कर दो।
सपा सांसद ने आगे कहा कि अगर हिंदी भाषी गरीब रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र जाते हैं तो हजारों मराठी परिवार भी हिंदी सिनेमा के भरोसे ही चलता है। मराठी भाषा संस्कार की भाषा है, गुंडागर्दी की नहीं। इस देश का कोई हिस्सा सिर्फ भाषा के नाम पर किसी के बाप का नहीं हो सकता, इस देश के हर हिस्से पर सभी देशवासियों का अधिकार है, जैसे हर मराठी मानुष का पुरे देश में सम्मान और अधिकार है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ आपके ही नहीं पूरे देश के हीरो हैं। याद रखिएगा इस देश की पहचान अतिथि देवो भव: के भाव से है। दो कौड़ी के गुंडागर्दी से नहीं, और गुंडागर्दी का इलाज भी हो सकता है, ठीक से हो सकता है। इसलिए आप आत्मचिंतन करिएगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.