लेजेन-जेड टी10 लीग : बंगाल टाइगर्स बनी नई फ्रेंचाइजी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बना कप्तान

लेजेन-जेड टी10 लीग : बंगाल टाइगर्स बनी नई फ्रेंचाइजी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बना कप्तान

लेजेन-जेड टी10 लीग : बंगाल टाइगर्स बनी नई फ्रेंचाइजी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बना कप्तान

author-image
IANS
New Update
Bengal Tigers unveiled as newest franchise in LEGEN-Z T10 League

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जयपुर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। लेजेन-जेड टी10 लीग के पहले सीजन के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। मैदान पर उतरने वाली छह फ्रेंचाइजी में से एक बंगाल टाइगर्स ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। लीग 7 अगस्त से 11 अगस्त तक रोजाना ट्रिपल-हेडर्स के साथ शुरू हो रही है। समापन 13 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा।

Advertisment

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई वाइट-बॉल कप्तान आरोन फिंच के नेतृत्व वाली बंगाल टाइगर्स में अंतरराष्ट्रीय ताकत और ट्रायल के माध्यम से भारत के हजारों क्रिकेटरों में से चुने गए टैलेंट का मिश्रण है।

टीम के मालिक सुनील रानीवाला ने कहा, मुझे लेजेन-जेड टी10 लीग में शामिल होकर खुशी हो रही है। मैंने देखा है कि भारत में टेनिस बॉल क्रिकेट कैसे खेला जाता है, और मेरा मानना है कि भारत की असली क्रिकेट आत्मा सड़कों पर ही बसती है। बंगाल टाइगर्स को शामिल करना, देश के हर कोने को जोड़ने वाले खेल को कुछ वापस देने का मेरा तरीका है।

लेजेन-जेड टी10 लीग के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने मालिकाना सूची में रानीवाला के शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा, सुनील रानीवाला जैसे दूरदर्शी व्यक्ति का बंगाल टाइगर्स टीम का मालिक होना हमारे मूल विचार का समर्थन है। क्रिकेट हर भारतीय का है, चाहे वह गली-मोहल्लों में हो या वैश्विक बोर्डरूम में।

बंगाल टाइगर्स टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सबसे पहले मैदान में उतरेंगे। टीम का सामना 7 अगस्त को शाम 5:00 बजे सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, जयपुर, में रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली से होगा।

बंगाल टाइगर्स स्क्वाड:

एरोन फिंच (कप्तान), क्रिस्टोफर मपोफू, डैनियल क्रिश्चियन, इसुरु उदाना, सुदीप त्यागी, गौरव धीमान, मोहम्मद हुसैन, उमंग सेठी, केविन रोड्रिग्स, मोहम्मद मुज्तबा, रेफर अली, मोहम्मद नाज, सौरभ सोनी, प्रमोद कुमार, अविनाश राणा, राज शेखर मलिक, मानस दत्ता, विपिन वर्मा, प्रियांशु प्रताप

--आईएएनएस

पीएके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment