बीजिंग, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बीजिंग ने गुरुवार सुबह तेज गरज के साथ बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी किया और पूरे शहर में बाढ़ नियंत्रण के लिए लेवल-चार आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की।
बुधवार रात तक बीजिंग में भारी बारिश हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बीजिंग मौसम विज्ञान वेधशाला ने गुरुवार सुबह 6.33 बजे (स्थानीय समयानुसार) चेतावनी जारी की।
नगर निगम के मौसम विभाग की ओर से गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर के अधिकांश क्षेत्रों में प्रति घंटे 30 मिमी से अधिक वर्षा और छह घंटे में 50 मिमी से अधिक वर्षा होने के साथ तेज बारिश होने की आशंका है।
पर्वतीय और पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़, भूस्खलन और भूस्खलन जैसी संभावित आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है, जबकि निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है।
बीजिंग ने गुरुवार सुबह 7 बजे पूरे शहर में लेवल-4 फ्लड कंट्रोल इमरजेंसी रिस्पॉन्स शुरू किया।
स्थानीय अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को बाढ़ रोकने के उपाय करने की सलाह दी और लोगों से मौसम के बारे में अपडेट रहने, छाता रखने और ऊंची इमारतों या होर्डिंग्स के पास शरण लेने से बचने की अपील की।
वाहन चालकों को सलाह दी गई कि वे फिसलन भरी सड़कों पर सावधानी बरतें तथा बाढ़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
चीन में मौसम चेतावनी के लिए चार स्तर की प्रणाली है। इसमें लाल रंग सबसे गंभीर चेतावनी को दर्शाता है, इसके बाद नारंगी, पीला और नीला आता है।
इससे पहले, 9 जुलाई को चीन के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि डानास तूफान ने तटीय तकनीकी केंद्रों पर भी असर डाला था, जबकि देश के अंदरूनी हिस्सों में मॉनसूनी बारिश ने घातक भूस्खलन और अचानक बाढ़ ला दी थी।
पिछले कुछ वर्षों से चीन में बिगड़े मौसम ने कई परेशानियां खड़ी की हैं। इसका मुख्य कारण पर्यावरण में आ रहे बदलाव को बताया जाता है।
--आईएएनएस
पीएसके/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.