बांग्लादेश : अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर लगाया नेताओं के उत्पीड़न का आरोप, जांच की मांग

बांग्लादेश : अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर लगाया नेताओं के उत्पीड़न का आरोप, जांच की मांग

बांग्लादेश : अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर लगाया नेताओं के उत्पीड़न का आरोप, जांच की मांग

author-image
IANS
New Update
B’desh: Awami League slams Yunus regime for ‘oppression, persecution’ of party leaders

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 22 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की अवामी लीग ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की कड़ी आलोचना की। साथ ही आरोप लगाया कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं, खासकर महिलाओं, को जेलों में शारीरिक और मानसिक अत्याचार का शिकार बनाया जा रहा है। उन्हें झूठे मुकदमों के जरिए भी परेशान किया जा रहा है।

Advertisment

पार्टी ने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि गैरकानूनी शासक, हत्यारा-फासीवादी यूनुस और उसके गुर्गे अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

अवामी लीग ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे और उत्पीड़नकारी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पार्टी नेताओं को बिना वजह जेलों में ठूंसा जा रहा है, जहां कई को यातनाओं के जरिए मार दिया गया और उनके साथ लगातार अमानवीय शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए जा रहे हैं।

पार्टी ने बयान में कहा, अब इस गैरकानूनी शासक ने जेलों में महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अत्यंत क्रूर, बर्बर यातनाओं के नए तरीके अपनाए हैं। जब वे जेल अधीक्षक से किसी मुद्दे पर बात करने की कोशिश करती हैं, तो उन्हें शारीरिक रूप से अपमानित किया जाता है। वहीं, विरोध करने पर गार्डों और अन्य कैदियों का इस्तेमाल करके अपमानजनक अत्याचार और यातना दी जाती है।

अवामी लीग के अनुसार, उत्पीड़न को अधिकतम करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को देश के अलग-अलग हिस्सों में झूठे और बनावटी मुकदमों में गिरफ्तार दिखाकर विभिन्न जेलों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

पार्टी ने घिनौनी यातना और उत्पीड़न की निंदा करते हुए कहा, ऐसे भयानक अत्याचारों की कहानियां किसी भी सही दिमाग वाले व्यक्ति की अंतरात्मा को घायल कर देंगी और उनकी सामूहिक आक्रोश इस अत्याचारी, हत्यारी-फासीवादी यूनुस गुट के खिलाफ निर्णायक जवाब देगा।

हाल ही में, अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर देशभर की जेलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की क्रूर यातना और हत्या को लेकर हमला बोला था। पार्टी ने कहा, गैरकानूनी और गैर-संवैधानिक सरकार के आदेश पर जेल अधिकारियों ने अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्रूरता से यातनाएं देकर मार डाला।

जुलाई में, अवामी लीग ने अंतरिम सरकार से पार्टी के कम से कम 24 सदस्यों की हिरासत में मौतों की पूर्ण, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने की मांग की थी, जो यूनुस सरकार के सत्ता हथियाने के बाद हुईं।

पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों और न्याय के सभी रक्षकों से पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े होने और देशभर में हिरासत में मौतों की स्वतंत्र जांच की मांग की।

--आईएएनएस

एफएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment