Advertisment

केरल में 17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बाद पूर्व बैंक मैनेजर फरार

केरल में 17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बाद पूर्व बैंक मैनेजर फरार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोझिकोड, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कोझिकोड जिले की वडकारा पुलिस ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वडकारा शाखा के नए प्रबंधक की शिकायत के आधार पर पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नए मैनेजर इरशाद को तब कुछ गड़बड़ लगी जब उन्होंने गिरवी रखे गए सोने को देखा जो आर्टिफिशियल गोल्ड था।

जांच में पता चला कि यह बहुत बड़ा घोटाला है। इसके बाद इरशाद ने पुलिस से संपर्क किया।

तमिलनाडु निवासी मधु जयकुमार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वडकारा शाखा के प्रबंधक थे और उनका तबादला कोच्चि शाखा में कर दिया गया था।

तबादले के बाद इरशाद ने कार्यभार संभाल लिया। कई दिन बाद भी जयकुमार अपनी नई पोस्टिंग पर नहीं आए और तब तक इरशाद को गिरवी रखे गए सोने में कुछ गंभीर गड़बड़ी दिखाई दी।

जांच के अनुसार, गिरवी रखे गए 26 किलोग्राम सोने में से 17 करोड़ रुपये का सोना नकली पाया गया। बैंक को करीब 17 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जयकुमार का मोबाइल फोन बंद पाया गया और उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस इस बात से हैरान है कि कोई व्यक्ति अकेला इतनी बड़ी ठगी कैसे कर सकता है।

पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही वडकारा शाखा के सभी कर्मचारियों के बयान दर्ज करेगी।

--आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment