बांग्लादेश में एनसीपी नेता पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक महिला को किया अरेस्ट

बांग्लादेश में एनसीपी नेता पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक महिला को किया अरेस्ट

बांग्लादेश में एनसीपी नेता पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक महिला को किया अरेस्ट

author-image
IANS
New Update
Bangladesh: Woman arrested in NCP leader shooting case

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा के मामले बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में इकबाल मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी को गोली मारने की घटना सामने आई थी। इसके बाद नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेता को बीते दिन गोली मार दी गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया।

Advertisment

स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पीड़ित, मोहम्मद मोटालेब सिकदर, एनसीपी के खुलना डिविजनल चीफ और पार्टी के श्रमिक शक्ति के केंद्रीय आयोजक थे। उन्हें सोमवार को खुलना शहर के सोनाडांगा इलाके में गाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पास एक घर में गोली मार दी गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकदर को सोमवार को खुलना के सोनाडांगा इलाके में तनिमा नाम की एक महिला के किराए के घर पर गोली मारी गई थी। उसे वहां के लोगों ने बचाया और घायल हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (केएमसीएच) ले जाया गया।

तनिमा को तन्वी के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान के बारे में और जानकारी नहीं दी। कई स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए, बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम एलो ने बताया कि तनिमा एनसीपी की यूथ विंग, जुबो शक्ति की खुलना डिस्ट्रिक्ट ब्रांच की संयुक्त सदस्य सचिव के तौर पर काम करती हैं।

केएमसीएच के सुपरिटेंडेंट मोहम्मद अख्तरुज्जमां ने कहा कि सिकदर फिलहाल खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर ने कहा, गोली उनके कान के पास बाईं ओर लगी और सिर में घुसे बिना निकल गई। उनके सिर की त्वचा पर चोट लगी है, लेकिन अब वह स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने कहा कि वे शुरू में इस गोलीबारी को घरेलू झगड़ा मान रहे हैं, क्योंकि जांच में पता चला है कि गोलीबारी सोनाडांगा इलाके में एक किराए के घर के अंदर हुई थी।

सिकदर ने पहले पुलिस को बताया था कि मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने उन्हें सड़क पर गोली मारी और भाग गए। हालांकि, जांच करने वालों ने बाद में पुष्टि की है कि हमला घर के अंदर हुआ था।

खुलना मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (साउथ) मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने कहा, जब हम मुक्ता हाउस नाम की बिल्डिंग में पहुंचे, तो हमें जगह-जगह खून के धब्बे मिले। घर में घुसने पर, हमने देखा कि वहां ड्रग्स बिखरे हुए थे। पुलिस को घटनास्थल से विदेशी शराब की बोतलें, पीने का सामान और एक गोली का खोल भी मिला। हमने पुष्टि की है कि गोलीबारी की घटना वहां मौजूद लोगों के बीच आपसी झगड़े की वजह से हुई। हम पता लगा रहे हैं कि इसमें कौन शामिल था और वहां कौन आता-जाता था।

बता दें, इससे कुछ ही दिन पहले 12 दिसंबर को दो बाइक सवार बदमाशों ने ढाका में कट्टरपंथी इस्लामी नेता शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी थी।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment