बांग्लादेश में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, रोज 40 से ज्यादा लोग दे रहे जान: रिपोर्ट

बांग्लादेश में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, रोज 40 से ज्यादा लोग दे रहे जान: रिपोर्ट

बांग्लादेश में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, रोज 40 से ज्यादा लोग दे रहे जान: रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Bangladesh suicide rates surge in 2020-24, 40 people died daily: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश अशांत दौर से गुजर रहा है। उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जो आम लोगों की बदहाल मानसिक स्थिति की कहानी कहती है। मंगलवार को स्थानीय मीडिया ने इसे प्रकाशित किया। आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश में आत्महत्या दर बढ़ी है। देश में हर रोज करीब 40 लोग अपनी जान दे रहे हैं।

Advertisment

सोमवार को बांग्लादेश पुलिस (अपराध) के अतिरिक्त महानिरीक्षक, मोहम्मद अशरफुल इस्लाम ने ढाका में इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च (आईसीडीडीआरबी) के एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा आत्महत्या जशोर जिले में रिपोर्ट हुईं।

बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक प्रोथोम आलो ने बताया कि आईसीडीडीआरबी, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस), और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित किया था, जहां बांग्लादेश राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम योजना के मसौदे की चर्चा पर ध्यान केंद्रित किया गया।

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स और शोधकर्ता ज्यादातर डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रदान किए गए आत्महत्या से संबंधित डेटा पर निर्भर करते हैं। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने कहा कि इस मुद्दे पर बढ़ती चर्चा के बावजूद, देश में सार्थक रोकथाम प्रयासों की कमी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के निदेशक महबूबर रहमान ने कहा कि आत्महत्या को रोकने के प्रयास मिलजुलकर ही संभव है।

उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, गृह मामलों, शिक्षा, धार्मिक मामलों और सूचना मंत्रालयों के साथ-साथ अन्य हितधारकों सहित कई मंत्रालयों में समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

पुलिस ने कहा कि देश में आत्महत्या के आंकड़े डब्ल्यूएचओ के अनुमानों से ज्यादा हैं। उन्होंने आत्महत्या से संबंधित अप्राकृतिक मौतों के कानून प्रवर्तन एजेंसियों के रिकॉर्ड का हवाला दिया।

एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल अशरफुल इस्लाम ने 2020 से 2024 तक और इस साल जनवरी से अक्टूबर तक आत्महत्या से संबंधित अप्राकृतिक मौतों पर देशव्यापी डेटा प्रदान किया।

आकंड़ों के अनुसार, 2020 और 2024 के बीच देश में 73,597 लोगों ने आत्महत्या की। यानी सालाना औसतन 14,719 आत्महत्याएं, या लगभग 40 आत्महत्याएं प्रतिदिन।

इस बीच, जनवरी से अक्टूबर 2025 तक कुल 12,335 आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए, जिसमें दैनिक औसत लगभग 41 रहा—जो पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा अधिक है।

पुलिस रिकॉर्ड आत्महत्या के तरीकों को कई श्रेणियों में वर्गीकृत करते हैं, जिसमें फांसी लगाना, जहर खाना, आत्मदाह, ट्रेन के सामने कूदना और अन्य तरीके शामिल हैं। रिपोर्ट बताती है कि इसमें फांसी लगाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, इसके बाद जहरीला पदार्थ खाने वालों का नंबर आता है। बांग्लादेश के 64 जिलों में से, जशोर में आत्महत्या से जुड़ी अप्राकृतिक मौतों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अक्टूबर 2022 और अक्टूबर 2025 के बीच 1,454 मामले दर्ज किए गए। ढाका 1,402 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि इसी अवधि में कुमिल्ला में 1,288 मामले दर्ज किए गए।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment