बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

author-image
IANS
New Update
Bangladesh stick with winning combination for T20I series against Pakistan (Credit: Bangladesh Cricket/X)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी है।

Advertisment

3 टी20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से जीती।

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को अपने घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 20, 22 और 24 जुलाई को ये मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है, जबकि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरा समाप्त कर गुरुवार को स्वदेश लौटी।

लिटन दास बांग्लादेश के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने विदेशों में दो बार टी20 सीरीज में टीम को जीत दिलाई है। श्रीलंका में टीम को 2-1 से जीत दिलाने से पहले लिटन बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 3-0 से जीत दिला चुके हैं।

श्रीलंका टी20 सीरीज में लिटन दास ने सीरीज के श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता था।

टी20 में बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। तनजीद हसन, लिटन दास, तौहीद हृदय और शमीम हुसैन ने पिछली सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की। गेंदबाजी आक्रमण भी लय में है।

ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी प्रभावित किया और पूरी सीरीज में उनकी इकॉनमी छह रन प्रति ओवर रही।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि, अब तक खेले गए मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने 22 मैचों में 19 में जीत हासिल की है।

बांग्लादेश टी20 टीम: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

--आईएएनएस

पीएके/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment