बांग्लादेश में चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर जमात के नेतृत्व वाले गठबंधन में आई दरार

बांग्लादेश में चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर जमात के नेतृत्व वाले गठबंधन में आई दरार

बांग्लादेश में चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर जमात के नेतृत्व वाले गठबंधन में आई दरार

author-image
IANS
New Update
Bangladesh: Rift emerges in Jamaat-led alliance over seat-sharing ahead of Feb polls

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों की तैयारी के बीच जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व वाले गठबंधन में जारी तनाव उजागर हो रहा है। स्थानीय मीडिया की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद बढ़ते जा रहे हैं, जबकि इस समझौते को अंतिम रूप देने की डेडलाइन तय हो चुकी है।

Advertisment

बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 11 में से आठ गठबंधन साझेदार जमात के साथ सीट शेयरिंग समझौते पर पहुंच गए हैं, जबकि इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश और बांग्लादेश खिलाफत मजलिस अभी भी तय नहीं कर पाए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के कई अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि इस्लामी आंदोलन, जो सीट शेयरिंग समझौते पर बातचीत कर रहा है, शुरू में सौ से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता था।

बातचीत के बाद, पार्टी ने धीरे-धीरे सीटों की अपनी मांग कम कर दी है, और उसकी ताजा स्थिति 50 से ज्यादा सीटों पर है। हालांकि, जमात के 40 सीटों के ऑफर से इस्लामी आंदोलन में नाराजगी पैदा हो गई। जहां कुछ नेता 40 से 45 सीटों पर समझौता करने को तैयार हैं, वहीं दूसरे धड़े का मानना ​​है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो डील पर फिर से विचार किया जाना चाहिए।

इस बीच, बांग्लादेश खिलाफत मजलिस के कई नेताओं ने कहा कि उन्होंने सोमवार को जमात के साथ बातचीत की, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर असहमति बनी हुई है, क्योंकि जमात उनकी मांगें पूरी करने को तैयार नहीं है।

नाम न बताने की शर्त पर प्रोथोम अलो से बात करते हुए बांग्लादेश खिलाफत मजलिस की सेंट्रल कमेटी के एक नेता ने कहा कि उनकी पार्टी 25 से 30 सीटें मांग रही है, जबकि जमात ज्यादा से ज्यादा 20 सीटें दे रही है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें मनचाही सीटें नहीं मिलती हैं तो उनकी पार्टी उन सीटों पर उम्मीदवार खुले रखने का इरादा रखती है जहां कोई समझौता नहीं हो पाता है।

द डेली स्टार की मानें तो लंबी बातचीत के बावजूद, 29 दिसंबर, 2025 की नॉमिनेशन डेडलाइन से ठीक पहले बातचीत फेल हो गई। इसकी वजह से दोनों पार्टियों को सैकड़ों सीटों पर नॉमिनेशन जमा करने पड़े, जिससे गठबंधन के अंदर उथल-पुथल मच गई।

इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक, जमात ने आखिरी दिन 276 सीटों पर नॉमिनेशन फाइल किया, जबकि इस्लामी आंदोलन ने 268 सीटों पर नॉमिनेशन पेपर जमा किए। बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले चुनाव बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हो रहे हैं, जिसमें पार्टी लाइन के हिसाब से मतभेद बढ़ रहे हैं।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment